जयपुर.शाहपुरा थाना पुलिस ने फैक्ट्री से प्लास्टिक पाइप के बंडल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी का सामान भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी गोपाल कुमार टटेरा निवासी है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया कि करीब पांच दिन पहले रीको एरिया स्थित श्रीभंडारी प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री की दीवार फांदकर चोर अंदर घुस गए और अंदर से प्लास्टिक पाइप के बंडल चुरा ले गए थे. इस संबंध में धर्मेंद्र सैनी ने शाहपुरा पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर एएसपी रामकुंवार कस्वां व डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन और थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सब इंसेक्टर नंदलाल, हेड कांस्टेबल रामावतार, कांस्टेबल शीशराम, सूरजमल, मनोज और महावीर की टीम गठित की गई.