जयपुर. कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश में मादक पदार्थों के तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की ओर से अजमेर जिले के भिनाय थाना पुलिस के साथ मिलकर केले से भरे ट्रक में छुपा कर की जा रही अफीम की तस्करी का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर 3 किलो अफीम बरामद की है और साथ ही तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच के सदस्य को सूचना मिली थी कि भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे पर बांदनवाड़ा में केले से भरे हुए ट्रक में छुपाकर अफीम की तस्करी की जा रही है.
पढ़ें:बाड़मेर पुलिस की ओर से पकड़ी गई अवैध डोडा पोस्त की बड़ी खेप
जिस पर सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने भिनाय थाना पुलिस के साथ मिलकर संदिग्ध ट्रक को रुकवाया और जब उसकी तलाशी ली गई तो केलों के बीच में छिपाकर ले जाई जा रही 3 किलो अवैध अफीम बरामद की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्कर परमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस तस्कर से पूछताछ में जुटी है और अफीम कहां से लाई गई व कहां डिलीवर करनी थी इस बारे में पूछताछ कर रही है.