राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केले से भरे ट्रक में अफीम की तस्करी, सीआईडी क्राइम ब्रांच ने तस्कर समेत दबोचा - 3 kg of opium and truck seized

कोरोना काल में नशे का कारोबार भी फलफूल रहा है. संक्रमण काल का लाभ उठाकर तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं. शनिवार को सीआईडी क्राइम ब्रांच ने केले के ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही 3 किलो अफीम पकड़ी है. क्राइन ब्रांच ने तस्कर के साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया है.

सीआईडी क्राइम ब्रांच ने पकड़ा तस्कर, 3 किलो अफीम व ट्रक जब्त,  opium in a truck filled with bananas, Opium smuggling, 3 kg of opium and truck seized, Jaipur news
केले से भरे ट्रक में अफीम

By

Published : May 8, 2021, 3:05 PM IST

जयपुर. कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश में मादक पदार्थों के तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की ओर से अजमेर जिले के भिनाय थाना पुलिस के साथ मिलकर केले से भरे ट्रक में छुपा कर की जा रही अफीम की तस्करी का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर 3 किलो अफीम बरामद की है और साथ ही तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच के सदस्य को सूचना मिली थी कि भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे पर बांदनवाड़ा में केले से भरे हुए ट्रक में छुपाकर अफीम की तस्करी की जा रही है.

पढ़ें:बाड़मेर पुलिस की ओर से पकड़ी गई अवैध डोडा पोस्त की बड़ी खेप

जिस पर सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने भिनाय थाना पुलिस के साथ मिलकर संदिग्ध ट्रक को रुकवाया और जब उसकी तलाशी ली गई तो केलों के बीच में छिपाकर ले जाई जा रही 3 किलो अवैध अफीम बरामद की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्कर परमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस तस्कर से पूछताछ में जुटी है और अफीम कहां से लाई गई व कहां डिलीवर करनी थी इस बारे में पूछताछ कर रही है.

स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

राजधानी की डीएसटी पूर्व और मालपुरा गेट थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए स्मैक की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस को सूचना मिली थी की मालपुरा गेट थाना इलाके में गोल्डन पैराडाइज के सामने एक तस्कर स्मैक की सप्लाई करने आ रहा है. इस पर पुलिस कर्मियों को सादे वस्त्रों में वहां पर तैनात किया गया और जैसे ही एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर वहां पहुंचा उसे दबोच लिया गया.

तलाशी में उसके पास से 26 ग्राम 280 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गणेश शर्मा को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया और बाइक भी जब्त कर ली. फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details