जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट जयपुर के कोटखावदा थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात के फरार 3 दरिंदों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम भूरा उर्फ मोहम्मद उमर, दयाशंकर, मनराज मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. हालांकि एक आरोपी संजय मीणा अभी भी फरार चल रहा है. वहीं इससे पहले पुलिस ने एक विधि संघर्षरत किशोर को भी निरुध किया था.
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश दाधीच ने बताया कि थाना कोटखावदा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 14 जनवरी को अपनी नाबालिग बहन के घर से लापता होने का मामला दर्ज करवाया था. जिसमें पुलिस थाना कोटखावदा द्वारा नाबालिग लड़की की तलाश की गई. तो पुलिस ने 17 जनवरी को नाबालिग लड़की को सांगानेर में दस्तयाब कर लिया. अनुसंधान के दौरान नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की पुष्टि होने पर एक विधि संघर्षरत किशोर को 21 जनवरी को निरोध कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया.