जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक दुष्कर्म के मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी की फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया है. बता दें कि सात साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने और बाद में उसकी हत्या करने के मामले में अभियुक्त कोमल लोढ़ा को मिली फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया है.
न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश गोवर्धन बाढ़दार की खंडपीठ ने यह आदेश अभियुक्त की ओर से दायर आपराधिक अपील पर सुनवाई करते हुए दिए. अपील में अधिवक्ता अजय सिंह यदुवंशी ने अदालत को बताया कि झालावाड़ के कामखेडा थाना इलाके से 27 जुलाई 2018 सात साल की बच्ची गायब हो गई थी. वहीं बाद में पुलिस को उसकी लाश खेत में मिली.