राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जंगल में छुपा कर रखा था ट्रक समेत 18 लाख का सरिया, चोर गिरफ्तार - महावीर आर्यन इंडस्ट्रीज अजमेर

जयपुर पुलिस ने बगरू इंडस्ट्रियल एरिया से गायब 18 लाख की कीमत के लोहे के सरिए को आखिरकार ढूंढ निकाला. 20 टन सरियों संग ट्रक गायब करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 28 जुलाई को जयपुर से रवाना ट्रक अजमेर नहीं पहुंचा तो 30 जुलाई को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 19, 2022, 8:47 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 11:20 AM IST

जयपुर.राजधानी के बगरू थाना पुलिस को बगरू इंडस्ट्रियल एरिया (Bagru Industrial Area) से लोहे के सरिए से भरा ट्रक गायब करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को पुलिस ने 18 लाख रुपए के लोहे के सरिए से लदे ट्रक को बरामद कर लिया. आरोपी ने 20 टन लोहे के सरिए को जंगल में छुपा दिया था. गिरफ्तार आरोपी मदन सिंह मूल रूप से अजमेर का रहने वाला है.

बगरू थाना अधिकारी विक्रम सिंह चारण के मुताबिक आरोपी मदन सिंह जयपुर से 18 लाख रुपए का सरिया ट्रक में लाद 28 जुलाई 2022 को महावीर आर्यन इंडस्ट्रीज अजमेर के लिए रवाना हुआ था. बीच रास्ते में ही आरोपी ने जालसाजी की और ट्रक को खुर्द बुर्द कर दिया (missing iron bars Truck from Bagru). उसने सामान समेत ट्रक को पाली के जंगलों में छुपा दिया. ट्रक के बारे में किसी को जानकारी न मिले इसके लिए आरोपी ने ट्रक के ऊपर पेड़ों की कटी हुई टहनियां डाल दी थीं.

20 टन सरिया चुराने वाला गिरफ्तार

जब लोहे से भरा हुआ ट्रक महावीर आर्यन इंडस्ट्रीज अजमेर नहीं पहुंचा तो परिवादी दिलीप लखानी ने 30 जुलाई 2022 को बगरू थाने में मुकदमा दर्ज कराया. जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपी मदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया.आरोपी से हुई कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने पाली के जंगलों में दबिश देते हुए यहां छुपे हुए लोहे से भरे हुए ट्रक को बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें-Jaipur Theft Case: खाना खाकर हाथ धोने गया दूल्हे का पिता, चोरों ने चुराया नकदी से भरा बैग

ट्रक में 18 लाख रुपए कीमत का करीब 20 टन लोहे का सरिया बरामद हुआ है. हालांकि इस पूरे प्रकरण में एक अन्य आरोपी प्रभु सिंह अभी फरार चल रहा है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

Last Updated : Aug 19, 2022, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details