जयपुर.राजधानी के बगरू थाना पुलिस को बगरू इंडस्ट्रियल एरिया (Bagru Industrial Area) से लोहे के सरिए से भरा ट्रक गायब करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को पुलिस ने 18 लाख रुपए के लोहे के सरिए से लदे ट्रक को बरामद कर लिया. आरोपी ने 20 टन लोहे के सरिए को जंगल में छुपा दिया था. गिरफ्तार आरोपी मदन सिंह मूल रूप से अजमेर का रहने वाला है.
बगरू थाना अधिकारी विक्रम सिंह चारण के मुताबिक आरोपी मदन सिंह जयपुर से 18 लाख रुपए का सरिया ट्रक में लाद 28 जुलाई 2022 को महावीर आर्यन इंडस्ट्रीज अजमेर के लिए रवाना हुआ था. बीच रास्ते में ही आरोपी ने जालसाजी की और ट्रक को खुर्द बुर्द कर दिया (missing iron bars Truck from Bagru). उसने सामान समेत ट्रक को पाली के जंगलों में छुपा दिया. ट्रक के बारे में किसी को जानकारी न मिले इसके लिए आरोपी ने ट्रक के ऊपर पेड़ों की कटी हुई टहनियां डाल दी थीं.