राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

क्लेम की राशि के लिए युवती की हत्या करने का आरोप, सोशल मीडिया वीडियो वायरल

राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में बीमा का मोटा क्लेम प्राप्त करने के लिए एक युवती की हत्या करने का आरोप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल किए गए मैसेज की जांच में पुलिस जुट गई है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज के जरिए युवती के चाचा चाची पर युवती की हत्या करने के आरोप लगाए जा रहे हैं.

jaipur crime news,  murder in jaipur
क्लेम की राशि के लिए युवती की हत्या करने का आरोप

By

Published : Apr 8, 2021, 2:34 AM IST

जयपुर.राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में बीमा का मोटा क्लेम प्राप्त करने के लिए एक युवती की हत्या करने का आरोप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल किए गए मैसेज की जांच में पुलिस जुट गई है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज के जरिए युवती के चाचा चाची पर युवती की हत्या करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मैसेज में जिस युवती का जिक्र किया गया है, उसकी मंगलवार को मौत हो गई और मंगलवार को ही उसकी अंत्येष्टि करवा दी गई. युवती के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी और युवती अपने चाचा चाची के पास रहती थी.

बताया जा रहा है कि युवती के माता-पिता ने मृत्यु से पहले युवती के नाम मोटी राशि का बीमा करवाया था. जिस समय युवती के नाम बीमा कराया गया था, उस वक्त युवती नाबालिग थी और अब बालिक होने पर क्लेम की राशि हड़पने के लिए युवती के चाचा चाची द्वारा हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और युवती के चाचा-चाची, मामा और अन्य रिश्तेदारों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।. वहीं, सोशल मीडिया पर बीमा के क्लेम को लेकर जो मैसेज वायरल किया जा रहा है, उस संबंध में भी पुलिस द्वारा पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें:जयपुर में अंतरराज्यीय नकबजन गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले गिरोह का पर्दाफाश...

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए एक दर्जन सटोरियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी जवाहर सर्किल थाना इलाके में सट्टा कारोबार चला रहे थे. कासा प्राइम बिल्डिंग में आठवीं मंजिल से सटोरियों को पकड़ा गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी नामी सटोरिए बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल, लैपटॉप, ऑनलाइन गेम्स के अन्य उपकरण बरामद किए हैं. इसके साथ ही आधा दर्जन लग्जरी कारें भी बरामद की गई है. पोखर नाम से ऑनलाइन गेम खेलने के नाम पर सट्टा कारोबार चल रहा था. सट्टा कारोबार से विदेशों में भी सट्टा खिलाया जा रहा था. पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन कैसीनो के रूप में एप्लीकेशन के मार्फत सट्टा कारोबार चल रहा था.

सटोरियों के पास लाखों रुपए का हिसाब किताब भी बरामद हुआ है. गिरोह का सरगना दीपक और राम नाम का युवक बताया जा रहा है. सट्टा किंग दीपक ने सट्टे के लिए 14 लाख रुपए की सैलरी पैकेज की नौकरी छोड़ी थी. एडिशनल एसपी सुलेश चौधरी के निर्देशन में इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह और जवाहर सर्किल थाना अधिकारी नेमीचंद के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

एक शातिर नकबजन गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी थाना पुलिस ने 1 शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी सन्नी आसवानी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में मोती डूंगरी थाना अधिकारी सुरेंद्र पंचोली के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details