राजस्थान

rajasthan

By

Published : Apr 28, 2022, 10:05 AM IST

ETV Bharat / city

Jaipur Diamond Theft Case: करोड़ों के हीरे चुराकर परिजनों के साथ फरार हुए कर्मचारी, आपस में रिश्तेदार भी हैं आरोपी

राजधानी जयपुर में लॉजिस्टिक कंपनी से साढ़े सात करोड़ के हीरे जवाहरात (Jaipur Diamond Theft Case) चुराने वाले आरोपी परिजन के साथ फरार हो गए हैं. सभी कर्मचारी आपस से रिश्तेदार हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.

Jaipur Diamond Theft Case
जयपुर से साढ़े 7 करोड़ के हीरे चोरी कर आरोपी फरार

जयपुर.राजधानी जयपुर में लॉजिस्टिक कंपनी से साढ़े सात करोड़ रुपए के हीरे जवाहरात चुराने (Jaipur Diamond Theft Case) के मामले में आरोपी कर्मचारी अपने परिजनों के साथ फरार हो गए हैं. जब पुलिस इन कर्मचारियों के घर पहुंची तो वहां ताला लटका मिला. डीसीपी ईस्ट पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. डीसीपी जयपुर वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस ने लॉजिस्टिक कंपनी के मैनेजर धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कराया है. इसके साथ ही फरार कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हीं के कंपनी के कर्मचारी जवाहरात लेकर फरार हो गए हैं. जब पुलिस ने कर्मचारियों को पकड़ने के लिए सवाई माधोपुर स्थित उनके घर पर दबिश दी तो आरोपी और उसके परिजन गायब थे इसके बाद पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश देने का काम कर रही है. ऋचा तोमर ने बताया कि चोरी हुए जवाहरात बाहर से आए थे, और जिन कंपनियों ने जवाहरात भेजे थे उन्होंने पूरी लीगल प्रक्रिया अपनाई थी. जयपुर की फर्म को भेजने से पहले ही कर्मचारियों ने जेवरात चोरी कर लिए. तोमर ने बताया कि जिन चार कर्मचारियों पर संदेह जताया जा रहा है, वो आपस में रिश्तेदार हैं. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

जयपुर से साढ़े 7 करोड़ का हीरा चोरी कर आरोपी फरार

पढ़ें-Diamond Theft Case in Jaipur- जयपुर से साढ़े 7 करोड़ के हीरे चोरी, चोरों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज: बता दें कि राजधानी जयपुर में 3 दिन पहले एक लॉजिस्टिक कंपनी से साढ़े 7 करोड़ रुपए के जेवरात चोरी होने का एक मामला सामने आया था. अम्बे एक्सप्रेस लॉजिस्टिक कंपनी के मैनेजर धर्मेन्द्र पाण्डे ने सिंधी कैंप थाने में मामला दर्ज करवाया था और फर्म से साढ़े 7 करोड़ रुपए के कीमती हीरे-जवाहरात चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई थी. उन्होंने बताया कि फर्म के कर्मचारी कंपनी की स्कूटी और जवाहरात लेकर फरार हो गए. फर्म के मैनेजर ने कर्मचारी विकास कुमार गुर्जर, हरि ओम गुर्जर, सुरेन्द्र कुमार गुर्जर, देव नारायण और सीताराम पर आरोप लगाया गया है.

अम्बे एक्सप्रेस नाम की एक लॉजिस्टिक फर्म है. जहां दूसरी पार्टियों के जो कुरियर आते हैं, उसे डिलीवर करने का काम किया जाता है. कर्मचारी कंपनी का पार्सल लेकर आते हैं और सिंधी कैंप इलाके के एक गेस्ट हाउस में पार्सल चेक करते हैं. जिस दिन चोरी की घटना हुई उस दिन कंपनी का मुख्य सुपरवाइजर मुंबई गया हुआ था. इस दौरान कंपनी सुपरवाइजर के पीछे से चारों कर्मचारी करोड़ों रुपए का पार्सल लेकर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि कंपनी को जयपुर में साढ़े सात करोड़ रुपए के हीरे डिलीवर करने थे. ये माल दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत कुछ अन्य राज्यों से मंगाया गया था. कंपनी मैनेजर की रिपोर्ट पर थाने में रविवार को मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details