जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने प्रताप नगर इलाके में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टे की खाईवाली करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 20 मोबाइल, 4 लैपटॉप, एलईडी टीवी और डायरी में करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब बरामद किया (IPL betting busted in Jaipur) है. राजस्थान और गुजरात के मध्य आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा लगाया जा रहा था.
डीसीपी क्राइम परिस देशमुख के मुताबिक राजस्थान और गुजरात के आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान करोड़ों रुपयों का सट्टा लगाते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गोपालदास उर्फ गोल्डी, देवेन्द्र गौतम उर्फ कालू, पवन गोयल, रवि सिंधी और विरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मुख्य आरोपी गोपाल दास की गौरव टावर के क्रिस्टल मॉल में दुकानें हैं, जो काफी दिनों से जगह बदल-बदल कर सट्टे का कारोबार चलाता है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम काफी दिनों से आरोपी का पीछा कर रही थी.