राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Firing at shopkeeper in Jaipur : ऑटोमोबाइल व्यवसायी पर हफ्ता वसूली के लिए फायरिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - Firing accused arrested with illegal pistol

जयपुर की बगरू थाना पुलिस ने एक ऑटोमोबाइल व्यवसायी के हफ्ता नहीं देने के कारण फा​यरिंग करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किया गया (Firing accused arrested with illegal pistol) है. हालांकि मामले में मुख्य आरोपी सुनील उर्फ छुट्टन और मुकेश गुर्जर फरार चल रहे हैं.

Accused of firing at shopkeeper arrested in Jaipur
व्यवसायी पर हफ्ता वसूली के लिए फायरिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 16, 2022, 6:57 PM IST

जयपुर. बगरू थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हफ्ता वसूली के लिए ऑटोमोबाइल व्यवसायी पर फायरिंग करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया (Accused of firing at shopkeeper arrested in Jaipur) है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है.

प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि ऑटोमोबाइल व्यवसायी के हफ्ता नहीं देने पर बदमाशों ने फायरिंग की थी. डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया की बगरू थाना पुलिस ने 8 मार्च को ऑटोमोबाइल व्यवसायी श्योजी राम गुर्जर के हफ्ता नहीं देने पर सुरेन्द्र यादव, भगवान सहाय और रमेश यादव ने फायरिंग की थी. गिरफ्तार तीनों आरोपी कालवाड़ के रहने वाले है. सभी आरोपियों के खिलाफ पूर्व में अनेक आपराधिक मामले दर्ज है.

पढ़ें:Crime In Jodhpur: बेखौफ बदमाशों के निशाने पर ज्वेलर, रंगदारी वसूली के लिए चिठ्ठी भेज कर मांगे लाखों

इस तरह दिया था वारदात को अंजाम: आरोपी सुनील उर्फ छुट्टन, मुकेश गुर्जर, सुरेन्द्र यादव व भगवान सहाय कुमावत ने मिलकर श्योजी राम गुर्जर के प्रतिष्ठान मोहन ट्रैक्टर पार्ट्स से अवैध वसूली करने व हफ्ता नहीं देने पर फायरिंग की योजना बनाई थी. फायरिंग के लिए हथियार व कारतूस सुनील और मुकेश लेकर आये थे.

पढ़ें:लोक परिवहन बस चालकों का प्रदर्शन, भिवाड़ी के पार्षद पति पर हफ्ता वसूली और मारपीट का आरोप

8 मार्च को अपनी योजना के मुताबिक बदमाश बाइक से रवाना हुये. बेगस में मोहन ट्रैक्टर पार्ट्स पर पहुंचे और परिवादी को रुपये देने के लिए कहा. रुपए नहीं देने पर बदमाशों ने दुकान के बाहर निकल कर दो राउण्ड फायर किए. उसके बाद तीनों आरोपी मोटरसाइकिल से भाग गये. इस मामले में वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सुनील और मुकेश फरार चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details