राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Cyber Fraud in Jaipur: आर्मी ऑफिसर बनकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला गिरफ्तार, स्कूटी बेचने के नाम पर ठगे थे रुपये

जयपुर में सोशल मीडिया मार्केट प्लेस पर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले आरोपी को पुलिस (Accused of cyber fraud arrested in jaipur) ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़ित से कुल 1.75 लाख की ठगी की थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Cyber Fraud in Jaipur
ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Jul 29, 2022, 10:54 PM IST

जयपुर.राजधानी की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मार्केट प्लेस पर आर्मी ऑफिसर बन (Accused of cyber fraud arrested in jaipur) कर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भरतपुर निवासी आरोपी राहुल पुत्र मोहम्मद हसन को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने लोगों को फोन कर आर्मी ऑफिसर बन कर बात की और खातों में रुपये डलवा लिए. आरोपी ने 20 हजार रुपये में स्कूटी बेचने के नाम पर 1.75 लाख रुपए की ठगी की थी. आरोपी के खाते में लगभग 66 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन पाया गया है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा के मुताबिक आरोपी ने सोशल मीडिया मार्केट प्लेस पर आर्मी ऑफिसर बन कर पीड़ित को झांसा देकर रुपये ठगे थे. आरोपी ने पीड़ित को आर्मी ऑफिसर बन कर उससे स्कूटी आर्मी कोरियर सर्विसेस के माध्यम से उसके एड्रेस पर भिजवाने की बात कही. इसके लिए रजिस्ट्रेशन चार्जेज और अन्य चार्जेज जमा करवाने को कहा. पीड़ित से रुपये बताए गए खातों में डलवा दिए. इसके कुछ समय बाद आरोपी ने कॉल कर खुद को कोरियर कंपनी का ड्राइवर बताया और अन्य अकाउंट में भी रुपये ट्रांसफर करवा लिए. पीड़ित को अपनी बातों में फंसा कर आरोपी ने कुल 1.75 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया. इसके बाद मोबाइल नंबर को बंद कर लिया.

पढ़ें. Fraud Case in Jaipur: 5 हजार रुपए कमाने का झांसा देकर की युवती से लाखों की ठगी

जब पीड़ित को ठगी का पता चला तो उसने साल 2021 में साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज करवाया. एसीपी साइबर क्राइम चिरंजीलाल मीणा और साइबर क्राइम थाना अधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी की तलाश करके चिन्हित किया. आरोपी के पते पर कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह फरार हो गया. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को भरतपुर कामां से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details