लखनऊ/जयपुर.एजेंसी दिलाने का झांसा देकर राजधानी के एक व्यापारी से 10 लाख रुपए की ठगी के मामले में विकास नगर पुलिस ने एक आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी संकल्प छिब्बर पर झांसी और लुधियाना में भी धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं. उसने लोगों को इसी तरह का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की है.
दरअसल, विकास नगर थाने में विनायकपुर के रहने वाले सफात मोहम्मद नाम के युवक ने विघ्नहर्ता सेल्स कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर संकल्प छिब्बर और सेल्स हेड सैयद इकबाल हैदर पर आरोप लगाया था कि उसने एजेंसी के लिए 10 लाख रुपए दिए थे. उसके बदले में उसे एक लाख 71 हजार का सामान दिया गया. इसके बाद पिछले साल मार्च में संकल्प और हैदर ने फोन करके कहा कि एग्रीमेंट पालन न करने पर उसकी संविदा समाप्त की जाती है और पैसे की मांग करने लगे. वहीं अब पुलिस आरोपी संकल्प को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.