राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एजेंसी दिलाने के बहाने 10 लाख की ठगी, जयपुर से आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ में विकासनगर पुलिस ने 10 लाख रुपए की ठगी के मामले में एक आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी संकल्प छिब्बर पर झांसी और लुधियाना सहित कई अन्य जगहों पर भी ठगी के मामले दर्ज हैं.

lucknow police arrested fraud accused from Jaipur  जयपुर से आरोपी गिरफ्तार  एजेंसी दिलाने के बहाने 10 लाख की ठगी  case of fraud 10 lakhs  10 लाख रुपए की ठगी  विकास नगर पुलिस
जयपुर से आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 1, 2021, 10:20 AM IST

लखनऊ/जयपुर.एजेंसी दिलाने का झांसा देकर राजधानी के एक व्यापारी से 10 लाख रुपए की ठगी के मामले में विकास नगर पुलिस ने एक आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी संकल्प छिब्बर पर झांसी और लुधियाना में भी धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं. उसने लोगों को इसी तरह का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की है.

दरअसल, विकास नगर थाने में विनायकपुर के रहने वाले सफात मोहम्मद नाम के युवक ने विघ्नहर्ता सेल्स कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर संकल्प छिब्बर और सेल्स हेड सैयद इकबाल हैदर पर आरोप लगाया था कि उसने एजेंसी के लिए 10 लाख रुपए दिए थे. उसके बदले में उसे एक लाख 71 हजार का सामान दिया गया. इसके बाद पिछले साल मार्च में संकल्प और हैदर ने फोन करके कहा कि एग्रीमेंट पालन न करने पर उसकी संविदा समाप्त की जाती है और पैसे की मांग करने लगे. वहीं अब पुलिस आरोपी संकल्प को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें:पाली: लोगों को रकम दोगुनी करने का झांसा देने वाली गैंग चढ़ी पुलिस के हत्थे, विदेशी मुद्रा भी बरामद

दर्ज हैं कई मुकदमें

गिरफ्तार आरोपी संकल्प छिब्बर पर झांसी और लुधियाना सहित कई अन्य जगहों पर भी ठगी के मामले दर्ज हैं. उसने इसी तरह एजेंसी का झांसा देकर कई लोगों को अपना शिकार बनाया है और उस पर करोड़ों रुपए की ठगी के मामले दर्ज हैं. फिलहाल विकास नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार इस मामले में छिब्बर से पूछताछ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details