राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : कोरोना जांच के लिए अस्पताल लेकर गई थी पुलिस...हिरासत से भागा आरोपी, पुलिस ने पकड़ा

राजधानी जयपुर में शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया आरोपी पुलिस हिरासत से भाग निकला. जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी को वापस पकड़ कर जेल भेज दिया.

Jaipur accused absconding
हिरासत से भागा आरोपी, पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Apr 16, 2021, 10:30 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया आरोपी पुलिस हिरासत से भाग निकला. जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी को वापस पकड़ कर जेल भेज दिया. आरोपी को कोरोना जांच के लिए न्यायालय से सवाई मानसिंह अस्पताल के लिए लाया गया था. इस दौरान आरोपी पुलिसकर्मी के धक्का मार कर भाग निकला था.

जानकारी के मुताबिक आरोपी शाबाद कुरैशी को शांति भंग के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां पर जमानत दे दी गई. लेकिन जमानत के लिए जरूरी कागजात नहीं होने की वजह से आरोपी को जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए गए. जिसके बाद पुलिस आरोपी को कोविड-19 टेस्ट के लिए अस्पताल ले कर जा रही थी. इस दौरान आरोपी भाग निकला. हालांकि पुलिस ने समय रहते आरोपी को पकड़ लिया पूरा मामला एसएमएस अस्पताल का बताया जा रहा है. जहां पर कोतवाली थाना पुलिस आरोपी को लेकर पहुंची थी. पुलिस ने आरोपी को वापस पकड़ कर कोरोना जांच करवाई और आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ हिरासत से भागने का मामला भी दर्ज किया है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पढ़ें-Video Viral: पहली छोड़ गई...दूसरी थाने पहुंच गई, फफक-फफक कर रोते हुए आहत और लाचार पति ने की सुसाइड

पुलिस के मुताबिक आरोपी शाबाद कुरैशी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी के पिता कोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने 20 हजार रुपये के जमानत मुचलके पर जमानत मंजूर कर ली. इस पर आरोपी के पिता ने कुछ समय मांगा और घर से दस्तावेज लाने की बात कही. कोर्ट ने समय पूर्ण हो जाने के बाद आरोपी को सेंट्रल जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए.

एक आरोपी पहले भी फरार

बता दें कि पिछले सप्ताह भी एनडीपीएस का एक आरोपी हनुमानगढ़ की संगरिया पुलिस के कब्जे से भाग गया था. दो पुलिसकर्मी आरोपी को लेकर जयपुर के बगरू क्षेत्र में आए थे. क्योंकि आरोपी बगरू का रहने वाला था. आरोपी से माल बरामद किया जाना था. पुलिस कर्मी आरोपी को लेकर मानसरोवर इलाके में बस का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान आरोपी का एक साथी बाइक लेकर आया. आरोपी ने पुलिस वालों को धक्का दिया और साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया था. जिसके बाद मानसरोवर थाने में मामला दर्ज किया गया था. अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है. जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details