जयपुर. आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी घोटाला प्रकरण में राजस्थान एसओजी ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रकरण में फरार चल रहे उत्तराखंड के देहरादून निवासी राजीव कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की (Accused of Adarsh Credit Co Operative Society scam case arrested) है. आरोपी को जयपुर लाया जा रहा है, जहां प्रकरण के बारे में अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.
राजस्थान एसओजी की ओर से घोटाले के अनुसंधान में यह पाया गया कि सोसायटी के संचालकों ने राजीव कुमार और उसके पारिवारिक सदस्यों के नाम से निर्मित कंपनियों को अपराधिक षड्यंत्र करते हुए करोड़ों रुपए का ऋण दिया. साथ ही करोड़ों रुपए वापस नहीं लेने के उद्देश्य के साथ दिया गया था. प्रकरण की जांच में यह तथ्य सामने आए कि राजीव तथा उसकी कंपनियों को वर्ष 2012 से 2016 के बीच बिना कोई संपत्ति रखे निवेशकों के द्वारा जमा की गई राशि में से लगभग 125 करोड़ रुपए का ऋण दिया गया, जिसका गबन राजीव ने किया.