जयपुर.राजधानी एक बार फिर शर्मसार हुई है. जहां एक नाबालिग से दुष्कर्म कर उसके गर्भवती हो जाने पर दवाई खिलाकर गर्भपात कराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर आरोपी को दबोच लिया है. आरोपी दीपक गोगालिया को ज्योतिनगर थाना पुलिस ने कठपुतली नगर कच्ची बस्ती से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम योगेश दाधीच के अनुसार एक नाबालिग बच्ची जो कि जनाना अस्पताल जयपुर में भर्ती है, उसने 9 जून को अपने पर्चा बयान में बताया कि 7 फरवरी को उसके साथ आरोपी दीपक ने उसके घर पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए थे. बलात्संग के कारण उसका गर्भ ठहर गया था. आरोपी ने अगले ही दिन 8 जून को गर्भपात की गोलियां नाबालिग को खिला दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया और तबियत खराब होने पर परिजनों ने अस्पताल में लाकर भर्ती करवा दिया.
वहीं पुलिस ने पर्चा बयान पर अभियोग संख्या 128/2020 धारा 376 (1), 313 आईपीसी व 3,4 पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. पीड़िता के मेडिकल मुआयना से उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि होने पर आरोपी की तलाश शुरू की गई थी.