जयपुर.राजधानी के मुरलीपुरा इलाके में दादी का फाटक के पास बैनाड़ रोड पर करीब साढ़े तीन महीने पहले श्री बालाजी ज्वेलरी शोरूम में डकैती डालने वाली गैंग के सातवें आरोपी रमन सिंह उर्फ राजवीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने उसे हरियाणा की करनाल सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. मुरलीपुरा थाना इलाके में ज्वेलरी शोरूम मे लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था.
एसीपी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रमन सिंह उर्फ राजवीर पंजाब के माेगा जिले का रहने वाला है. आरोपी रमन सिंह उर्फ राजवीर और उसके साथियों ने पिछले साल 17 अक्टूबर को दादी का फाटक स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े घुसकर लाखों रुपए के जेवर लूटे थे. इसके बाद ज्वैलर की स्काॅर्पियो में बैठकर भाग निकले थे. इस संबंध में ज्वेलरी शोरूम के मालिक दिनेश कुमार सैनी ने मुरलीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पढ़ें:SOG का शिकंजा! लाइब्रेरियन परीक्षा के 44 अभ्यर्थी एसओजी की रडार पर, पूछताछ के लिए नोटिस जारी
इसके बाद थानाप्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने ज्वेलरी लूट की वारदात में शामिल 7 आरोपियों में से 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. फरार चल रहे सातवां आरोपी करनाल में फरारी काट रहा था. इस बीच आरोपी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर करनाल में एक व्यापारी के घर इनकम टैक्स अफसर बनकर ठगी की. तब फरार आरोपी रमन सिंह उर्फ राजवीर करनाल पुलिस की गिरफ्त में आ गया. उसकी तलाश में मुरलीपुरा थाना पुलिस ने करनाल पुलिस से लगातार संपर्क कर रखा था. रमन सिंह उर्फ राजवीर के करनाल जेल में बंद होने का पता चलने पर गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश अनुसार जेल भेज दिया गया है. साथ ही, गेम में शामिल दिलनवाज उर्फ पंकज और ईशू उर्फ निशा फरार चल रहे हैं. उनकी भी तलाश जारी है.
पर्स चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
पर्स चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार... जयपुर.राजधानी में चलती बसों में यात्रियों के जेब तरास कर पर्स निकालने की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपी को विश्वकर्मा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शहर में बढ़ती हुई जेबतरासी व अन्य आपराधिक वारदातों को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान अफसाना खातुन ने 29 जनवरी को थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसमें कहा कि वह दिल्ली से जयपुर आने के लिए बस में बैठी थी. उसकी सीट के पास बैठे व्यक्ति ने उसका पर्स चुरा लिया. जिसमें 11 हजार रुपए और सोने की चेन थी. पुलिस ने सवारियों और परिचालक के बताए हुलिए के आधार पर रोड नंबर 14 से आरोपी समीर अली को गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से पुलिस को 10 हजार रुपए बरामद हुए. गिरफ्तार आरोपी उत्तरप्रदेश का निवासी है और दिल्ली और गुजरात में किराए का मकान लेकर रहता है. आरोपी ने बताया कि वह लंबे रूट की बसों में यात्रा करने के लिए बैठता है. और रैकी करने के बाद यात्रियों का कीमती सामान चोरी करके उतर जाता था. पूछताछ में कई अन्य वारदातें खुलने की आशंका भी जताई जा रही है.