जयपुर. राजधानी के इंदिरा बाजार में 15 फरवरी को करीब 9 दुकानों में आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. आग लगने की वजह एक पटाखे को बताया गया है. एक पटाखा व्यापारी अपने ग्राहक को पटाखे का लाइव डेमो दिखा रहा था. इस दौरान चिंगारी उछल कर दूसरे पटाखों में लग गई और धीरे-धीरे पटाखों की चिंगारियां आसपास की दुकानों में भी जा पहुंची. देखते-देखते 9 दुकानें आग की चपेट में आ गई थी.
आग की घटना के बाद पटाखा व्यापारी फरार हो गया था. जिसके खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया और स्पेशल टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की. लेकिन 20 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. हालांकि पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की स्पेशल टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पटाखा दुकान मालिक का नाम किशन वासवानी बताया जा रहा है.
पढ़ें-जयपुर: पटाखा की दुकान में लगी आग, 12 दुकानों को लिया चपेट में, मची अफरा-तफरी
वहीं, आग की घटना के बाद से ही स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. व्यापारियों ने मांग की है कि शहर के बीच पटाखों की दुकानें नहीं होनी चाहिए. दुकानों को शहर के बाहर लाइसेंस दिया जाना चाहिए. जिससे दोबारा से इस तरह की घटना ना हो सके.