राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः दहेज हत्या के अभियुक्त पति को 10 साल की सजा

जयपुर के अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम एक ने दहेज हत्या के अभियुक्त रवि कुमार रैगर को 10 साल की सजा सुनाई है. साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

jaipur session court,  जयपुर सत्र न्यायालय,  जयपुर में दहेज हत्या,  jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  jaipur cort order
दहेज हत्या के अभियुक्त को सजा

By

Published : Jul 14, 2020, 9:23 PM IST

जयपुर. जिले के अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम एक ने दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्त रवि कुमार रैगर को 10 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि अभियुक्त ने रिश्तों को तार-तार करते हुए दहेज के लोभ में अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि मामले में मृतका किरण की मां ने 30 अगस्त 2018 को जमवारामगढ़ थाने में अभियुक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पढ़ेंःराजस्थान विश्वविद्यालय में प्रो. आरके कोठारी की हुई अमर्यादित विदाई, प्रो. जेपी यादव ने संभाला पदभार

रिपोर्ट में कहा गया कि अभियुक्त का मई 2014 में किरण के साथ विवाह हुआ था. विवाह के बाद से ही वह दहेज नहीं लाने की बात पर किरण से आए दिन मारपीट करता था. जिसके चलते किरण अपने पीहर में आकर रहने लगी थी.

2 दिन पहले अभियुक्त भविष्य में कभी मारपीट नहीं करने की बात कहकर उसे वापस अपने साथ ले गया. वहीं 29 अगस्त को अभियुक्त ने किरण के मुंह में कपड़ा ठूंसने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details