राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : कोर्ट से फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का किया प्रयास - rajasthan latest news

जयपुर में बजाज नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कोर्ट से पुलिसकर्मियों को गच्चा देकर फरार हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और आरोपी ने इस दौरान पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ा कर उन्हें कुचलने का प्रयास भी किया.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
कोर्ट से फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 30, 2020, 10:24 PM IST

जयपुर.राजधानी के बजाज नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कोर्ट से पुलिसकर्मियों को गच्चा देकर फरार हुए एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. हालांकि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ा कर उन्हें कुचलने का प्रयास किया.

पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी भवानी शंकर शर्मा है जो कि दुर्गापुरा स्थित इनकम टैक्स कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ दर्ज एक प्रकरण में गांधीनगर थाना पुलिस की ओर से वर्ष 2018 में कोर्ट में पेश किया गया था. इस दौरान जेल जाने के डर से आरोपी कोर्ट से पुलिसकर्मियों को गच्चा देकर फरार हो गया था आरोपी. तब से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर रखा था.

बता दें कि बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी एक कार में सवार होकर गोपालपुरा बायपास की तरफ जा रहा है. जिसपर पुलिस ने गोपालपुरा बाईपास से पहले आरोपी की कार को घेर कर उसे रोकने का प्रयास किया. इस दौरान आरोपी नहीं रुका और उसने अपने कार की स्पीड को और बढ़ा दिया.

पढ़ें:जयपुर: 7 और 8 जनवरी को होंगे ACB में एडिशनल एसपी के पदों के लिए इंटरव्यू

इसके बाद गोपालपुरा बायपास के आगे जब उसे रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने बैरिकेड लगाए तो आरोपी ने अपनी कार से बैरिकेड को टक्कर मारते हुए वहां तैनात पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने और उन्हें कुचलने का प्रयास किया. हालांकि, सूझबूझ से काम लेते हुए पुलिसकर्मियों ने आरोपी की कार को चारों तरफ से घेर कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details