जयपुर. राजधानी के सोडाला थाना क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने का प्रयास करने वाले आरोपी कार चालक के खिलाफ हत्या का प्रयास और राजकार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया गया है. इसके साथ ही प्रकरण का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कार चालक की पहचान उजागर हो गई है.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने का मामला हालांकि, आरोपी कार चालक शहर छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से इस पूरे प्रकरण की मॉनिटरिंग की जा रही है.
पढ़ें-तेज रफ्तार कार को रोकना ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, 1 किलोमीटर तक बोनट पर लटककर पुलिसकर्मी ने बचाई जान
डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार पर कार चढ़ाने का प्रयास करने वाले आरोपी चालक की पहचान कर ली गई है, जिसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. आरोपी कार चालक के खिलाफ हत्या का प्रयास और राजकार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किया गया है. इस पूरे प्रकरण में ट्रैफिक पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार को हल्की चोटें आई है.
इस प्रकरण के बाद डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु की ओर से आमजन से यातायात नियमों की पालना करने और ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ओर से रुकने का इशारा करने पर वाहन रोकने की अपील की गई है. यदि कोई व्यक्ति ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ओर से रुकने का इशारा करने के बावजूद भी वाहन को नहीं रोकता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का सम्मान करने और उनके निर्देशों की पालना करने की अपील भी आमजन से की गई है.