राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर ऑपरेशन 'आग' के तहत देसी पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 4 वारदातों का खुलासा - jaipur crime news

जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन "एक्शन अगेंस्ट गन" चलाया जा रहा है. पुलिस ने इसके तहत अवैध देसी पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मोटरसाइकिल चोरी के मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

jaipur news, jaipur crime news
अवैध देसी पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 28, 2020, 6:50 AM IST

जयपुर.राजधानी में एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा के मुताबिक अवैध हथियारों का प्रयोग करने वाले और रखने वालों के खिलाफ ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन चलाया जा रहा है. डीसीपी क्राइम योगेश यादव और एडीसीपी सुरेश चौधरी के निर्देशन में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम के इंस्पेक्टर लखन खटाना और सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया है.

स्पेशल टीम को अवैध हथियार रखने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम के एएसआई पुरुषोत्तम और हेड कांस्टेबल मानसिंह को सूचना मिली थी कि सांगानेर में अमृत कुमार नाम के युवक के पास हत्यार मिलने की संभावना है. सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस के साथ जीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अमृत कुमार के कब्जे से एक देशी पिस्टल मिलने पर गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से अवैध देसी पिस्टल भी जप्त की गई है. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जोकि हाल में सांगानेर इलाके में रह रहा था. आरोपी ने हथियार उत्तर प्रदेश से खरीद के लाना बताया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पढ़ेंःजोधपुर : पिस्टल के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

वहीं जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गाने विशेष अभियान के तहत आरोपी हिमांशु यादव को गिरफ्तार किया है.

मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, 4 वारदातों का खुलासा

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस पूछताछ में आरोपी से करीब 4 चोरी की वारदातों का भी खुलासा हुआ है. चाकसू पुलिस थाना में सीएसटी टीम के एसआई पुरुषोत्तम और हेड कांस्टेबल मानसिंह की सूचना पर आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चाकसू निवासी सलमान को मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने 6 महीने में चाकसू और कोटखावदा से चार मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details