जयपुर.राजधानी में एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा के मुताबिक अवैध हथियारों का प्रयोग करने वाले और रखने वालों के खिलाफ ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन चलाया जा रहा है. डीसीपी क्राइम योगेश यादव और एडीसीपी सुरेश चौधरी के निर्देशन में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम के इंस्पेक्टर लखन खटाना और सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया है.
स्पेशल टीम को अवैध हथियार रखने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम के एएसआई पुरुषोत्तम और हेड कांस्टेबल मानसिंह को सूचना मिली थी कि सांगानेर में अमृत कुमार नाम के युवक के पास हत्यार मिलने की संभावना है. सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस के साथ जीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अमृत कुमार के कब्जे से एक देशी पिस्टल मिलने पर गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से अवैध देसी पिस्टल भी जप्त की गई है. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जोकि हाल में सांगानेर इलाके में रह रहा था. आरोपी ने हथियार उत्तर प्रदेश से खरीद के लाना बताया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पढ़ेंःजोधपुर : पिस्टल के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस