जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी ने गुरुवार को अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (Accused arrested with illegal arms in Jaipur) है. पुलिस ने मोती डूंगरी इलाके में ऑपरेशन 'आग' के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से एक रिवाल्वर, एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी मुस्तकीम उर्फ सिराजुद्दीन, अब्दुल फरीद और हारुन शाह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने जयपुर शहर में फायरिंग कर दहशत फैलाने की साजिश रची बनाई थी.
डीसीपी क्राइम परिस देशमुख के मुताबिक शहर में अवैध हथियार और बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी और एसीपी चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में सीएसटी टीम ने गुरुवार को मोती डूंगरी थाना इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस की टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं. मोती डूंगरी थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. कार्रवाई में सीएसटी टीम के सहायक उपनिरीक्षक द्वारका प्रसाद और हेड कांस्टेबल महिपाल की अहम भूमिका रही है.
पढ़ें:बस्सी में अवैध हथियार के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार, 10 दिन पहले लूट की वारदात को दिया था अंजाम
सीएसटी टीम के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के मुताबिक आरोपी मुस्तकीम उर्फ सिराजुद्दीन से पूछताछ में सामने आया है कि वह इलाके में कयूम के साथ मिलकर 2 बीघा जमीन पर कॉलोनी विकसित कर रहा था. लेकिन कयूम ने वकील हाजी को अपने साथ पार्टनर बना लिया था. आरोपी ने वकील हाजी पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के लिए हथियार मंगवाया था. आरोपी मुस्तकीम से पूछताछ में सामने आया है कि जसविंदर सरदार नाम का व्यक्ति उसका जानकार है, जो कि गोल्डी सरदार नाम के व्यक्ति से पुराने मामले में चार करोड़ रुपए मांगता है. गोल्डी सरदार उसका हिसाब-किताब नहीं कर रहा था. इसकी रिकवरी करने के लिए जसविंदर ने मुस्तकीम को जिम्मा दिया था, जिसमें 2 करोड़ रुपए मुस्तकीम का हिस्सा था. आरोपी मुस्तकीम फायरिंग से दहशत फैलाकर गोल्डी सरदार से हिसाब-किताब करवाना चाह रहा था. इसके लिए अब्दुल फरीद और हारुन शाह से अवैध हथियार मंगवाए थे. अब्दुल फरीद और हारुन शाह उत्तर प्रदेश से हथियार लेकर आए थे.
पढ़ें:खोह थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आरोपी मुस्तकीम उर्फ सिराजुद्दीन के खिलाफ हत्या, लूट, मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत करीब 16 अपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. वह सोडाला और गांधीनगर थाने का स्टैंडिंग वारंटी है. आरोपी अब्दुल फरीद शास्त्री नगर और मानसरोवर थाने का स्टैंडिंग वारंटी है. आरोपी हारून शाह जयसिंहपुरा खोर का रहने वाला है, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान अवैध हथियारों से संबंधित अन्य वारदातें खुलने की संभावना है.