जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जिला स्पेशल नॉर्थ टीम और शास्त्री नगर थाना पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सप्लाई के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 7.60 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी एजाज उर्फ अज्जू को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सभी थाना अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों का बेचान करने वालों पर सतत निगरानी रखने और कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में एसीपी शास्त्री नगर अतुल साहू डीएसटी प्रभारी जयप्रकाश पूनिया और शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस की टीम ने एजाज कुरैशी उर्फ अज्जू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7.60 ग्राम स्मैक बरामद की है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध मादक पदार्थ सप्लाई के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी जाकिर उर्फ तरुण को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 6 ग्राम स्मैक, पेना ऑपरेशन कटर और 1040 रुपए स्मैक बिक्री से प्राप्त राशि बरामद की गई है. डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार महावर के निर्देशन में सोडाला थाना अधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.