राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में 6.80 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार

जयपुर के माणक चौक थाना पुलिस और डीएसटी नॉर्थ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 6.80 ग्राम स्मैक बरामद की गई है.

Accused arrested, smack seized in Jaipur
जयपुर में 6.80 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 29, 2020, 5:38 AM IST

जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. जयपुर के माणक चौक थाना पुलिस और डीएसटी नॉर्थ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी रिजवान कुरैशी उर्फ लल्ली को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 6.80 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी माणक चौक थाने का हिस्ट्रीशीटर है.

आरोपी के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में करीब 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं. एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी माणक चौक राजवीर सिंह के निर्देशन में माणक चौक थाना अधिकारी सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक डीएसटी नॉर्थ की टीम को सूचना मिली थी कि थाने का हिस्ट्रीशीटर रिजवान कुरैशी उर्फ लल्ली अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है. पुलिस ने स्मैक सप्लायर को शहर में नशा बेचते हुए धर दबोचा है. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल सुरेंद्र, कांस्टेबल बुधराम और कांस्टेबल कैलाश चंद की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

यह भी पढ़ें-बड़ा हादसा : कोटा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का टायर फटा...5 की मौत, 4 की हालत गंभीर

पुलिस ने सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6.80 ग्राम स्मैक बरामद की है. आरोपी जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्मैक की सप्लाई करता है, जिसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. माणक चौक थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

मिष्ठान भंडार से दो बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त

राजधानी जयपुर में मिष्ठान भंडार से 2 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया है. मानव तस्करी विरोधी यूनिट और बचपन बचाओ आंदोलन जयपुर टीम के साथ कानोता थाना पुलिस के सहयोग से मिष्ठान भंडार पर काम कर रहे 2 नाबालिग बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details