जयपुर.जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जयपुर पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. शास्त्री नगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 33.44 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सप्लाई के मामले में आरोपी अंकुश कुमार को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में एसीपी शास्त्री नगर अतुल साहू और शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. स्मैक रखने और बेचने के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
कारों के पार्टस चोरी करने का मामला
राजधानी जयपुर में नई कारों के पार चोरी करने का मामला पकड़ा गया है, जिसमें करणी विहार थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. कंटेनर में नई कारों के पाट चोरी करने के मामले में पुलिस को पहले भी सूचना थी, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए. पुलिस गिरोह के सरगना को दिल्ली में वर्कशॉप पर लेकर पहुंची, लेकिन वहां पर चोरी का माल खरीदने वाला नहीं मिला. पुलिस सरगना का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. कंपनी प्लांट से शोरूम तक पहुंचने से पहले ही रास्ते में कारों के पास चोरी कर लेते थे. दिल्ली निवासी गिरोह के सरगना मोहम्मद अंसार को पुलिस की टीम जांच के लिए दिल्ली लेकर गई थी, लेकिन वहां पर चोरी का माल खरीदने वाला व्यक्ति नहीं मिला.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने कंटेनर चालक से मिलीभगत करके कंपनी प्लांट से शोरूम पर आने वाली कारों के पास चोरी करने की योजना बनाकर वारदातों को अंजाम दिया. इसके बदले चालक को हर बार 10000 रुपए दिया करते थे. पुलिस ने मामले में दिल्ली में वर्कशॉप संचालक मोहम्मद अंसार, कंटेनर चालक आमीन और सहयोगी मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार किया था. आरोपी कारों के साइलेंसर खोलकर अंदर से कैटालिटिक कन्वर्टर चोरी करते थे. कैटालिटिक कन्वर्टर चांदी का काम करने वाले लोग खरीदते हैं. पुलिस को पहले भी गाड़ियों के पाठ चोरी की सूचना मिली थी, लेकिन गिरोह के सदस्य पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाए. वारदात का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस ने हाईवे पर निगरानी बढ़ा दी है, ताकि इस तरह की वारदातें दोबारा ना हो. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे सामने आ सकते हैं. फिलहाल करणी विहार थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.