राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गन' के तहत आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद - जयपुर में आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में पुलिस कमिश्नर की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन 'आग' चलाया जा रहा है. सांगानेर पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

Jaipur news, Accused arrested, Action Against Gun
ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गन' के तहत आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 27, 2020, 1:58 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में पुलिस कमिश्नर की ओर से ऑपरेशन 'आग' चलाया जा रहा है. अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन 'आग' के तहत कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर की सांगानेर पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी गणेश मीणा है.

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों का प्रयोग कर अपराध करने वाले अपराधियों की धरपकड़ और कार्रवाई के लिए ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गन' शुरू किया गया है. अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ के लिए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी के निर्देशन में सांगानेर एसीपी नेमीचंद खारिया और सांगानेर थाना अधिकारी शिवदयाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई.

यह भी पढ़ें-भरतपुर: आर्मी अफसर बन लोगों से ठगी करने वाले 11 लोग गिरफ्तार, 14 राज्यों में सैकड़ों वारदातों को दिया अंजाम

पुलिस की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले लोगों पर निगरानी शुरू की है. पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आबकारी रोड श्मशान घाट के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी है, जिसमें 2 लड़के बैठे हैं, जिनके पास हथियार हो सकते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो गाड़ी से गणेश मीणा नाम के युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

आरोपी गणेश मीणा का साथी बाबूलाल मीणा उर्फ जगदीश मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. मामले में देशी कट्टा और कारतूस परिवहन में काम ली गई स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर देशी कट्टा और कारतूस के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल सांगानेर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-निजी अस्पतालों में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के लिए 30 प्रतिशत बैड होंगे रिजर्व

इसी प्रकार राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने भी अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन के तहत पुलिस ने आरोपी सलमान खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक देशी कट्टा बरामद किया है.

आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार और एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी रामगंज सुरेश चंद्र जांगिड़ और गलता गेट थाना अधिकारी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. गलता गेट थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details