जयपुर.राजधानी जयपुर में पुलिस कमिश्नर की ओर से ऑपरेशन 'आग' चलाया जा रहा है. अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन 'आग' के तहत कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर की सांगानेर पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी गणेश मीणा है.
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों का प्रयोग कर अपराध करने वाले अपराधियों की धरपकड़ और कार्रवाई के लिए ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गन' शुरू किया गया है. अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ के लिए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी के निर्देशन में सांगानेर एसीपी नेमीचंद खारिया और सांगानेर थाना अधिकारी शिवदयाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई.
यह भी पढ़ें-भरतपुर: आर्मी अफसर बन लोगों से ठगी करने वाले 11 लोग गिरफ्तार, 14 राज्यों में सैकड़ों वारदातों को दिया अंजाम
पुलिस की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले लोगों पर निगरानी शुरू की है. पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आबकारी रोड श्मशान घाट के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी है, जिसमें 2 लड़के बैठे हैं, जिनके पास हथियार हो सकते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो गाड़ी से गणेश मीणा नाम के युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.