राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET Paper Leak Case: परीक्षा से पहले प्रश्न-पत्र प्राप्त करने वाला जालौर निवासी अभ्यर्थी गिरफ्तार - Total accused arrested in REET Paper leak case

रीट पेपर लीक प्रकरण में बुधवार को एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया (Accused arrested in REET paper leak case) है. पकड़े गए आरोपी ने परीक्षा से पहले रीट का पेपर प्राप्त किया और बाद में जोधपुर में परीक्षा भी दी. गिरफ्तार आरोपी का नाम सग्रामराम विश्नोई है. यह जालौर का रहने वाला है.

Accused arrested in REET paper leak case
रीक्षा से पहले प्रश्न-पत्र प्राप्त करने वाला जालौर निवासी अभ्यर्थी गिरफ्तार

By

Published : May 25, 2022, 7:14 PM IST

जयपुर.रीट पेपर लीक के प्रकरण में राजस्थान एसओजी ने बुधवार को परीक्षा से पूर्व प्रश्न-पत्र प्राप्त करने वाले और फिर परीक्षा में शामिल होने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया (Accused arrested in REET paper leak case) है. एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि बुधवार को जालौर निवासी सग्रामराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है.

अब तक के अनुसंधान में यह तथ्य उजागर हुए हैं कि सग्रामराम ने अभ्यर्थी के रूप में रीट परीक्षा से पहले प्रश्न-पत्र प्राप्त किया और जोधपुर में जाकर परीक्षा दी. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एसओजी मुख्यालय लाया गया है, जहां पर उससे प्रकरण को लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे का अनुसंधान किया जाएगा. वहीं रीट पेपर लीक प्रकरण में अब तक राजस्थान एसओजी ने कुल 64 आरोपियों को गिरफ्तार (Total accused arrested in REET Paper leak case) किया है. इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें:REET paper leak case : परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ाने के लिए स्थान उपलब्ध कराने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

यह है पूरा मामला : बता दें कि 26 सितंबर, 2021 को राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया था. परीक्षा से ठीक 2 दिन पहले जयपुर के शिक्षा संकुल में प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा में तैनात राम कृपाल मीणा ने स्ट्रांग रूम से पेपर को लीक कर के उसकी 1.25 करोड़ रुपए में डील की. कृपाल मीणा ने डील कर प्रश्न-पत्रों को उदाराम विश्नोई को बेचा दिया. जिसके बाद उदाराम ने यह पेपर आगे भजनलाल विश्नोई सहित गैंग के अन्य सदस्यों को भेज दिया. जिसके बाद से यह प्रश्न-पत्र प्रदेश के अलग-अलग जिलों में परीक्षा से पूर्व ही अभ्यर्थियों तक पहुंच गए. इस प्रकरण का खुलासा होने के बाद इसकी जांच राजस्थान एसओजी को सौंपी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details