जयपुर.10 रुपए किराया बचाने के लिए महिला ने एक व्यक्ति से लिफ्ट मांगी थी. आरोपी ने विश्वासघात कर जंगल में ले जाकर महिला की इज्जत पर हमला कर दिया. महिला ने अपने आप को बचाने के लिए चीख-पुकार मचाई, लेकिन आरोपी का दिल नहीं पसीजा. आरोपी ने दुष्कर्म करने के बाद महिला की निर्मम हत्या कर दी थी. घटना जयपुर के बस्सी थाना इलाके की है, जहां 15 दिन पहले 26 सितंबर को जंगल में महिला का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने 15 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को भीलवाड़ा से दबोचा है.
जयपुर की ईस्ट जिला पुलिस ने दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में आरोपी राजू लाल मीणा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी राजू लाल महिला सरपंच का प्रतिनिधि है और रिश्ते में देवर लगता है. 26 सितंबर कोजंगल में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि दुष्कर्म करने के बाद महिला की हत्या कर दी गई थी. ब्लाइंड मर्डर में पुलिस ने कड़ी मशक्कत करने के बाद सफलता हासिल की है.
आरोपी दुष्कर्म के बाद महिला की निर्मम हत्या करके फरार हो गया था. महिला के पास कोई मोबाइल फोन भी नहीं था. घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे भी नहीं थे. ऐसे में वारदात का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया. पुलिस ने पांच स्पेशल टीमें गठित की.
पढ़ेंः जोधपुर: कलेक्ट्रेट परिसर में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
200 पुलिसकर्मियों की टीम ने अलग-अलग इलाकों में सीएलजी सदस्यों का सहयोग लेकर संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए भौतिक सत्यापन किया. करीब 200 लोगों से पूछताछ करने के बाद तकनीकी आधार पर आरोपी को भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया. आरोपी भीलवाड़ा के एक आश्रम में छुपा हुआ था. डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह और एडिशनल डीसीपी राजश्री के निर्देशन में पुलिस थाना अधिकारी बस्सी के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.