राजस्थान

rajasthan

जयपुर: 5.54 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 26, 2020, 1:41 AM IST

जयपुर में जीएसटी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है सीजीएसटी एंटी एवेजन शाखा ने जयपुर निवासी अमित कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी अमित कुमार शर्मा पर करीब 5.54 करोड़ रुपये जीएसटी चोरी का आरोप है. आरोपी को आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

Jaipur News, accused arrested, जीएसटी चोरी
जयपुर में आरोपी अमित कुमार शर्मा गिरफ्तार

जयपुर.राजधानी में सीजीएसटी एंटी एवेजन शाखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जीएसटी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी जयपुर निवासी अमित कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर करीब 5.54 करोड़ रुपये जीएसटी चोरी का आरोप है. आरोपी ने ग्राहकों से जीएसटी वसूलने के बावजूद सरकारी खजाने में जमा नहीं करवाई.

पढ़ें:भरतपुर: कामां में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली

सीजीएसटी के अधिकारियों के मुताबिक आरोपी अमित कुमार शर्मा ने सीजीएसटी की टीम ने जयपुर निवासी अमित कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है. सीजीएसटी के अधिकारियों के मुताबिक आरोपी अमित कुमार शर्मा ने अपनी फर्म मेसर्स सोलुशन एंड सॉल्यूशन द्वारा जुलाई 2017 से मार्च 2020 के दौरान करीब 5.54 करोड़ रुपये जीएसटी वसूल कर सरकारी खाते में जमा नहीं करा कर जीएसटी चोरी की है. आरोपी को आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. सीजीएसटी एंटी एवेजन की यह पूरी कार्रवाई सीजीएसटी के प्रधान आयुक्त चंद्र प्रकाश गोयल के नेतृत्व में की गई है.

पढ़ें:कोटा: नाबालिगों के बीच हुई चाकूबाजी, एक की मौत, 2 घायल

कई साल से फरार चल रहे 3 स्थाई वारंटी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की जालूपुरा थाना पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे तीन स्थाई वारंटियो कों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने फरार चल रहे स्थाई वारंटी हाफिज मोहम्मद, करण सिंह और लाला सिंह उर्फ संदीप को गिरफ्तार किया है. एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सिंह सागर और एसीपी कोतवाली मेघचन्द मीणा के निर्देशन में जालूपुरा थाना अधिकारी राम सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

गलता गेट थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा स्थाई वारंटी
राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने जेबतराशी के मामले में स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने स्थाई वारंटी बहादुर सिंह उर्फ भैया को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में अवैध हथियार रखने, मारपीट करने और जेबतराशी के दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी का जयपुर शहर में कोई स्थाई ठिकाना नहीं है. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए रोजाना अलग-अलग जगह निवास करता रहा. रोजाना अपने ठिकाने बदलता रहता था. आरोपी के पीछे काफी समय से पुलिस की टीम लगी हुई थी, जिसको अब गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details