जयपुर.राजधानी जयपुर की महेश नगर थाना पुलिस ने 9 साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 24 घंटे में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बबलू बर्मन उर्फ लाल बर्मन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ें-परिजनों के इनकार से नाराज प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार के मुताबिक महेश नगर थाना इलाके में अकेली नाबालिग बच्ची से कमरे में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया गया था. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. मंगलवार को पुलिस ने फरार आरोपी बबलू बर्मन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. आरोपी पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में था, जिसको पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया.
होटल पर कार्रवाई
राजधानी जयपुर की महेश नगर थाना पुलिस ने होटल में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस को होटल में पार्टी होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस होटल पहुंची, जहां पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करते हुए होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही राजस्थान महामारी एपिडेमिक एक्ट के तहत लोगों के चालान भी काटे गए हैं.
शराब की दुकान पर कार्रवाई
राजधानी जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर शराब की दुकान पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. शराब की दुकान पर भीड़-भाड़ होने पर राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. बजाज नगर इलाके में गिलास फैक्ट्री के पास स्थित शराब दुकान ठेकेदार पूरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर 14 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.