राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बड़ी खबरः CM निवास को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान न्यूज

CM निवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को दबिश देकर पापड़ गांव से गिरफ्तार किया गया है.

Threat to bomb CM's residence  CM निवास को बम से उड़ान की धमकी
CM निवास को बम से उड़ान की धमकी

By

Published : Jul 10, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 12:52 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री निवास को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कॉल करके धमकी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

शुक्रवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में आए एक धमकी भरे अज्ञात फोन से हड़कंप मच गया. एक युवक ने मुख्यमंत्री निवास को बम से उड़ाने की धमकी दी. जिसके बाद पुलिस ने सीएम हाउस पर सुरक्षा बढ़ा दी. सर्विलांस और तकनीकी माध्यम से पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जमवारामगढ़ के पापड़ गांव से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें.राजस्थान में स्कूल फीस को लेकर क्या बोले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा?

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पुलिस कंट्रोल रूम में सुबह करीब 10.30 बजे सीएम हाउस को बम से उड़ाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने सीएम हाउस पर सघन तलाशी अभियान चलाया.

वहीं, आरोपी युवक का नाम लोकेश बताया जा रहा है. जिसे कानोता थाना पुलिस ने पापड़ गांव में दबिश देते हुए हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details