जयपुर. मुख्यमंत्री निवास को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कॉल करके धमकी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
शुक्रवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में आए एक धमकी भरे अज्ञात फोन से हड़कंप मच गया. एक युवक ने मुख्यमंत्री निवास को बम से उड़ाने की धमकी दी. जिसके बाद पुलिस ने सीएम हाउस पर सुरक्षा बढ़ा दी. सर्विलांस और तकनीकी माध्यम से पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जमवारामगढ़ के पापड़ गांव से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.