जयपुर.मुख्यमंत्री सीएम गहलोत को बम से उड़ाने की धमकी देने का शुक्रवार को मामला सामने आया है. पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कॉल करके धमकी दी गई. कंट्रोल रूम में फोन आया कि 'हेलो! मैं सीएम को बम से उड़ाने वाला हूं, आप बचा सको तो बचा लो', इसके बाद तमाम आला अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
सीएम को बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन आने के बाद तमाम स्पेशल टीम को अलर्ट किया गया और फोन करने वाले व्यक्ति की लोकेशन निकालने में तमाम टीमें जुट गई. कमिश्नरेट स्पेशल टीम और आईटी टीम ने फोन करने वाले व्यक्ति की लोकेशन जयपुर जिला ग्रामीण के जमवारामगढ़ थाना इलाके में पापड़ गांव में ट्रेस की.
डीसीपी साउथ मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा फोन आने के बाद विधायकपुरी, सोडाला, कानोता और जमवारामगढ़ थाना पुलिस के अधिकारियों को अलर्ट किया गया और फोन करने वाले व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पापड़ गांव में दबिश देकर धमकी भरा फोन करने वाले सिरफिरे युवक लोकेश कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया.