राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM अशोक गहलोत को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला सिरफिरा युवक गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार

CM अशोक गहलोत को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने जमवारामगढ़ थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम को बम से उड़ाने की धमकी क्यों दी गई, इसके बारे में पुलिस अभी पड़ताल कर रही है.

Threat to bomb CM Gehlot, accused arrested, Jaipur News
CM अशोक गहलोत को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला सिरफिरा गिरफ्तार

By

Published : Jul 10, 2020, 3:30 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री सीएम गहलोत को बम से उड़ाने की धमकी देने का शुक्रवार को मामला सामने आया है. पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कॉल करके धमकी दी गई. कंट्रोल रूम में फोन आया कि 'हेलो! मैं सीएम को बम से उड़ाने वाला हूं, आप बचा सको तो बचा लो', इसके बाद तमाम आला अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

सीएम को बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन आने के बाद तमाम स्पेशल टीम को अलर्ट किया गया और फोन करने वाले व्यक्ति की लोकेशन निकालने में तमाम टीमें जुट गई. कमिश्नरेट स्पेशल टीम और आईटी टीम ने फोन करने वाले व्यक्ति की लोकेशन जयपुर जिला ग्रामीण के जमवारामगढ़ थाना इलाके में पापड़ गांव में ट्रेस की.

CM अशोक गहलोत को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला सिरफिरा गिरफ्तार

डीसीपी साउथ मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा फोन आने के बाद विधायकपुरी, सोडाला, कानोता और जमवारामगढ़ थाना पुलिस के अधिकारियों को अलर्ट किया गया और फोन करने वाले व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पापड़ गांव में दबिश देकर धमकी भरा फोन करने वाले सिरफिरे युवक लोकेश कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया.

सिरफिरा गिरफ्तार

पढ़ें-प्रदेश के कई जिलों से होकर उज्जैन पहुंचा था कुख्यात विकास दुबे...राजस्थान पुलिस को भनक तक नहीं लगी

मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी ने जिस फोन से पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, उसे भी जब्त कर लिया गया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद विधायकपुरी थाने लाया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी लोकेश कुमार मीणा कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहा है.

हालांकि, आरोपी की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम को बम से उड़ाने की धमकी क्यों दी गई इसके बारे में पुलिस अभी पड़ताल कर रही है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details