जयपुर. राजधानी जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखी ज्वैलरी चुराने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़ित से फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखी ज्वैलरी की एवज में 6,03,800 रुपये जमा करवाए थे. आरोपी ने झांसा देकर फाइनेंस कंपनी में भुगतान करवाकर ज्वैलरी पार कर ली थी. पुलिस ने आरोपी बंटी यादव को गिरफ्तार किया है.
शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बंटी यादव ने फाइनेंस कंपनी से लोन डिफाल्टर गिरवी रखी ज्वैलरी की एवज में पीड़ित को विश्वास में लेकर कमीशन का झांसा देकर रकम जमा करवा ली. धोखाधड़ी से गिरवी रखी ज्वैलरी को कर्मचारी के बैग से चुराकर फरार हो गया था. वारदात को अंजाम देने के कुछ दिन बाद आरोपी अपना मकान भी बेच कर भाग निकला था. इसी तरह की दूसरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आरोपी दूसरी फाइनेंस कंपनी के आसपास घूम रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोच लिया.
पढ़ें.अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, डूंगरपुर और गुजरात से चोरी 8 मोटरसाइकिल बरामद कीं