राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मिठाई की दुकान से 5 लाख रुपए चुराने वाला शातिर गिरफ्तार

जयपुर की मालवीय नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मिठाई की दुकान से पांच लाख नकदी चुराने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी से चोरी की गई राशि भी बरामद की गई है.

Accused of stealing 5 lakh arrested in Jaipur
मिठाई की दुकान से 5 लाख रुपए की नकदी चुराने वाला शातिर गिरफ्तार

By

Published : Nov 18, 2021, 8:23 PM IST

जयपुर. मालवीय नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 9 नवंबर को मिठाई की दुकान से 5 लाख रुपए चुराने वाले बदमाश मनीष उर्फ कालू मीणा को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की गई नकदी को भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार आरोपी मनीष उर्फ कालू मीणा टोंक के अलीगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी है. आरोपी ने 9 नवंबर की रात सत्कार शॉपिंग सेंटर स्थित एक मिष्ठान भंडार पर नकबजनी की वारदात को अंजाम देते हुए 5 लाख रुपए चुराई थी. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को चिन्हित किया गया. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना और टेक्निकल इनपुट के आधार पर आरोपी की लोकेशन को ट्रेस कर आरोपी को टोंक से गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें. झालावाड़: पड़ोसी महिला ने 4 साल की बच्ची की पत्थर से कुचलकर की हत्या

इस पूरी वारदात को सुलझाने में हेड कांस्टेबल राजेश और कांस्टेबल कमल की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इन्होंने वारदात से जुडे तमाम साक्ष्यों को जुटाकर आरोपी तक पहुंचने में अहम किरदार निभाया. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मालवीय नगर थाने लाई है. जहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूछताछ में अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details