जयपुर. जयपुर के चंदवाजी थाना इलाके में रविवार को पटवारी भर्ती परीक्षा का नकली पेपर बेचकर ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने पटवार भर्ती परीक्षा का पेपर 10-10 लाख रुपये में बेचा था और 4 लाख रुपये एडवांस भी ले लिए थे, लेकिन असली पेपर देने के नाम पर नकली पटवार भर्ती परीक्षा का पेपर देकर लाखों रुपये ठग लिए.
जो पेपर आरोपी ने अभ्यर्थियों को उपलब्ध करवाए उसमें से एक भी प्रश्न परीक्षा में नहीं आाय. इसपर अभ्यर्थियों ने चंदवाजी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें.पटवारी भर्ती परीक्षा: कोटा का बाबू निकला 'डमी कैंडिडेट्स' का सरगना! उदयपुर में पकड़ा गया एक और 'मुन्ना भाई'
प्रदेश में 23 और 24 अक्टूबर को पटवारी भर्ती परीक्षा नकल करने और फर्जी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाने के मामले सामने आए हैं. रविवार को अभ्यर्थियों को पटवार भर्ती का फर्जी पेपर देकर 4 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में चंदवाजी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक चंदवाजी निवासी आरोपी प्रवीण गुर्जर चंदवाजी थाने के सामने ही पराक्रम डिफेंस एकेडमी नाम से कोचिंग चलाता है. आरोपी ने अभ्यर्थियों को पटवार भर्ती परीक्षा का पेपर देने का झांसा दिया और 10 लाख रुपये प्रत्येक अभ्यर्थी से लेना तय किया. इसके बाद 4 लाख रुपये एडवांस भी ले लिए थे.
चंदवाजी थाना अधिकारी जितेंद्र गंगवानी के मुताबिक पीड़ित रूपेश गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि पराक्रम डिफेंस एकेडमी के संचालक प्रवीण गुर्जर ने पटवार परीक्षा के दौरान इम्तेहान से पहले पेपर देने का झांसा देकर प्रत्येक अभ्यर्थी से 10 लाख रुपए में सौदा तय किया था. 4 लाख रुपये एडवांस के साथ शेष राशि के चेक और अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज भी ले लिए थे.
पढ़ें.पटवारी भर्ती परीक्षा: दो डमी परीक्षार्थियों के साथ 5 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, 5 लाख रुपये में हुई थी डील
जालसाज ने अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले नकली पेपर दे दिया. लेकिन प्रश्नपत्र में एक भी प्रश्न आरोपी का दिए प्रश्नपत्र से नहीं आया. इस पर रुपेश ने प्रवीण गुर्जर पर नकली पेपर देकर धोखाधड़ी कर ठगी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में चंदवाजी थाना अधिकारी जितेंद्र गंगवानी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना और साइबर तकनीकी के सहयोग से आरोपी प्रवीण गुर्जर को तलाश कर गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि फर्जी पेपर उपलब्ध करवाकर नगद राशि लेकर धोखाधड़ी की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल चंदवाजी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.