जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में सात साल की मासूम बच्ची को पोर्न वीडियो दिखाकर अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मासूम बच्ची के पिता ने बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है.
इसके मुताबिक एक अप्रैल को उनका नौकर बच्ची को खिलाने के बहाने दूसरे कमरे में ले गया और वहां पर पोर्न वीडियो दिखाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. परिजन कमरे की तरफ गए तो नजर पड़ी और इस बात का पता चला. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें:भरतपुर: हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं, पुलिस के मुताबिक नौकर अपना नाम बदलकर रह रहा था. आरोपी सूरज उर्फ जमील अख्तर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि वो करीब दो साल पहले किसी एजेंसी के जरिए जयपुर में काम करने आया था. तब आरोपी ने अपना नाम और धर्म छुपाया था. आरोपी काफी दिनों से मकान में नौकर का काम कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
प्रताप नगर इलाके में बाइक चोरी की वारदात...
राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में चोरों ने एक मकान का दरवाजा तोड़कर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. पुलिस के मुताबिक सेक्टर-28 स्थित झेलम अपार्टमेंट में किराए के मकान में रहने वाले उमेश कुमार मेहता ने मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया है कि रात के वक्त बाइक मकान के अंदर करने के बाद ताला बंद किया था. लेकिन, चोर मकान का दरवाजा तोड़कर बाइक को चुरा कर ले गए. सुबह जागने पर बाइक नहीं मिली तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी.