जयपुर.राजधानी जयपुर की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने बेरोजगार युवकों को नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी राजवीर सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने करीब 125 लड़कों को नौकरी लगाने का झांसा देकर करीब 3 करोड रुपए की ठगी की है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी राजवीर सिंह ने ही आरपीएस अधिकारी आस मोहम्मद को ट्रैक करवाया था. आरोपी राजवीर सिंह काफी समय से फरार चल रहा था, जिस पर इनाम भी घोषित किया गया था.
पुलिस की स्पेशल टीम ने कड़ी मेहनत के बाद इनामी आरोपी राजवीर सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक वर्ष 2018 में पीड़ित अजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मेरे रिश्तेदारों और जानकारों को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर राजवीर सिंह ने 38 लाख रुपए ले लिए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की और स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस ने आरोपी राजवीर सिंह को 4 अक्टूबर 2018 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद राजस्थान उच्च न्यायालय ने सशर्त जमानत दे दी.