राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में बेरोजगार युवकों को नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - जयपुर क्राइम न्यूज

राजधानी जयपुर की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने बेरोजगार युवकों को नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी राजवीर सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने करीब 125 लड़कों को नौकरी लगाने का झांसा देकर करीब 3 करोड़ रुपए की ठगी की है.

Jaipur news, accused arrested
नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 4, 2021, 11:04 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने बेरोजगार युवकों को नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी राजवीर सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने करीब 125 लड़कों को नौकरी लगाने का झांसा देकर करीब 3 करोड रुपए की ठगी की है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी राजवीर सिंह ने ही आरपीएस अधिकारी आस मोहम्मद को ट्रैक करवाया था. आरोपी राजवीर सिंह काफी समय से फरार चल रहा था, जिस पर इनाम भी घोषित किया गया था.

पुलिस की स्पेशल टीम ने कड़ी मेहनत के बाद इनामी आरोपी राजवीर सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक वर्ष 2018 में पीड़ित अजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मेरे रिश्तेदारों और जानकारों को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर राजवीर सिंह ने 38 लाख रुपए ले लिए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की और स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस ने आरोपी राजवीर सिंह को 4 अक्टूबर 2018 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद राजस्थान उच्च न्यायालय ने सशर्त जमानत दे दी.

यह भी पढ़ें-जैसलमेर एसीबी ने 4 हजार की रिश्वत लेते आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया

सशर्त जमानत की शर्तो की पालना नहीं करने पर न्यायालय द्वारा जमानत खारिज कर दी गई. इस पर न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. फरार आरोपी राजवीर सिंह के काफी समय से तलाश की जा रही थी. आरोपी राजवीर की गिरफ्तारी के लिए डीएसटी टीम जयपुर पश्चिम ने 4 फरवरी 2021 को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजवीर सिंह ने झोटवाड़ा के पूर्व एसीपी आस मोहम्मद को एसीबी में ट्रैप करवाया था. राजवीर के द्वारा ही प्रकरण में एसीबी को शिकायत दी गई थी कि तत्कालीन आरपीएस आस मोहम्मद सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा जयपुर पश्चिम को एसीबी ने ट्रैप किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details