जयपुर. सांगानेर सदर थाना पुलिस ने परीक्षा केंद्रों के बाहर खड़े वाहनों की डिग्गी तोड़कर आभूषण और नकदी चुराने के मामले में शातिर आरोपी विजय सिंह को गिरफ्तार किया है. डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार के मुताबिक बढ़ती चोरियों की वारदातों को मद्देनजर रखते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने सीतापुरा इलाके में परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े वाहनों की डिग्गी तोड़कर चोरी करने वालों की निगरानी रखी. इस दौरान पुलिस ने परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ी गाड़ी की डिग्गी तोड़कर चोरी हुई वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक स्कूटी और चुराए गए रुपए समेत अनेक वाहनों के लॉक खोलने की चाबियां बरामद की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल सांगानेर सदर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
भैंस चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश
जयपुर की मुहाना थाना पुलिस और मनोहरपुरा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भैंस चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली अंतरराज्यीय गिरोह मेव गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने भैंस चोरी की वारदातों का सरगना मौजम मेव समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में 3 दर्जन से ज्यादा वारदातों में 100 से अधिक भैंसे चोरी करने की वारदातों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक भैंस चोरी के मामले में भरतपुर निवासी मोजम मेव आशीष समयदीन और आजाद उर्फ टोंटा को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ पहले से ही प्रदेश के विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज है. मेव गैंग के सदस्य भैंस चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात के उपयोग में ली जाने वाली पिकअप गाड़ी को भी जब्त किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
नकबजनी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार