चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को 25 साल पहले की डकैती में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया (Accused absconding from 25 years arrested) है. एमपी के रहने वाले इस आरोपी ने कुछ लोगाें के साथ 28 जून, 1997 को पेट्रोल पंप पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था और फरार हो गया था.
शिवदासपुरा थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि बीलवा निवासी रामअवतार शर्मा 28 जून, 1997 को रात्रि के समय पेट्रोल पंप के केबिन में सो रहा था. अचानक 10-12 लोग आए और शीशा तोड़कर केबिन में घुस गए. इस दौरान केबिन में सो रहे लोगों के साथ मारपीट की और 26 हजार रुपए चुरा कर ले गए थे. इस प्रकरण में पुलिस ने लगातार जांच जारी रखी और आरोपी जगन सिंह, छगन, लल्लू, वैल्यू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. इन आरोपियों को 3 वर्ष की सजा सुनाई गई थी. इस घटना के बाद से एमपी निवासी आरोपी फकरु बबेरिया फरार चल रहा था. थानाधिकारी ने बताया कि 25 साल से फरार चल रहे आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया.