राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Weather Update: राजस्थान के कई जिलो में हो रही बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट...शाहीन तूफान का भी दिखेगा असर - rajasthan meteorological department

राजस्थान में कई दिनों से अच्छी बारिश हो रही है, हालांकि मौसम विभाग ने कई जिलों को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. आने वाले दिनों में शाहीन तूफान का असर भी राजस्थान पर देखने को मिलेगा

राजस्थान मौसम खबर, rajasthan weather news
राजस्थान के कई जिलो में हो रही बारिश

By

Published : Sep 29, 2021, 6:00 PM IST

जयपुर. प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में अगले 4 दिन तक अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है. राजधानी जयपुर में भी पिछले 2 दिन से अच्छी बारिश हुई है. बुधवार सुबह से राजधानी जयपुर में मौसम खुशनुमा बना हुआ था, लेकिन दोपहर होने के साथ ही तेज धूप और गर्मी हो गई. हालांकि शाम तक मौसम में बदलाव हो सकता है और बारिश की भी संभावना है.

पढ़ेंःJodhpur में B'day मना मुम्बई लौटे रणबीर-आलिया, मीडिया के सवालों से किया किनारा... कहा- Thank You

प्रदेश में कोटा और उदयपुर संभाग समेत कई जगह पर तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, पिछले 2 दिन से पश्चिमी राजस्थान में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बुधवार से मानसून की गतिविधियां तेज होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने नए लो प्रेशर सिस्टम के असर के कारण राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में 4 दिन तक बारिश होने की संभावना है.

बुधवार को जयपुर, कोटा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर, सिरोही, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. बीसलपुर बांध में भी अच्छी बारिश होने से पानी की आवक हुई है. बारिश की संभावना को देखते हुए बीसलपुर बांध में पानी का स्तर और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है.

अगले 4 दिन तक इन जिलों में बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग ने 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. जयपुर, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, बूंदी, सिरोही, उदयपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, डूंगरपुर समेत अन्य जिलों में बारिश होने का अनुमान है.

बता दें कि उदयपुर और कोटा संभाग में बुधवार को बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में 2 दिन से अच्छी बारिश हुई है वहीं चूरू जिले में भी तेज बारिश हुई है. तेज बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. तेज बारिश से कच्चे घर गिरने और प्राकृतिक आपदा की भी संभावना रहती है, इसको देखते हुए मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है.

पढ़ेंःजिताऊ प्रत्याशी BJP की प्राथमिकता, कोर कमेटी और प्रमुख नेताओं की सहमति से होगा प्रत्याशी चयन : सतीश पूनिया

बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में उठे चक्रवाती तूफान गुलाब (Gulab) के बाद अब शाहीन (Shaheen) तूफान मचाने को तैयार है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने जानकारी देते हुए बताया है कि गुलाब चक्रवात अब कमजोर हो चला है, लेकिन आने वाले दिनों में चक्रवाती तूफान शाहीन आएगा. महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में इसका खासा असर दिखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details