राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नेशनल हाईवे-27 दुर्दशा का शिकार, रोड पर बने गहरे गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता

बारां के अंता में नेशनल हाईवे 27 पर बने चौड़े और गहरे गड्ढे बने हुए हैं. जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है. इस समस्या को लेकर स्थानीय लोग प्रशासन को भी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन बेखबर बना हुआ है और इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

By

Published : Aug 22, 2020, 9:07 PM IST

rajasthan news, baran news
नेशनल हाईवे 27 पर बने गड्डों के कारण हो रही दुर्धटनाएं

अंता (बारां).जिले के नेशनल हाईवे 27 पर कछुआ चाल से चल रहे निर्माण कार्य के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग पर बने चौड़े और गहरे गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है, लेकिन अफसोस प्रशासन बेखबर बना हुआ है.

नेशनल हाईवे 27 पर बने गड्ढों के कारण हो रही दुर्घटनाएं

पलायथा से बारां के बीच नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य के चलते हाईवे को वन-वे किया गया है, लेकिन वन-वे साइड के गड्ढों की मरम्मत नहीं करने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को लंबे और चौड़े गड्ढों से गुजरना पड़ रहा है. इन गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने के कारण एकाएक वाहन चालक को पता नहीं चलता. इससे हर पल दुर्घटना की सम्भावनाएं बनी रहती है और कई दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है.

इसके बावजूद इस गम्भीर समस्या को प्रशासन की ओर से नजर अंदाज किया जा रहा है. नेशनल हाईवे 27 पर 110 किमी का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू करने से पहले हाईवे के एक साइड के गड्ढों की मरम्मत नहीं होने के कारण आए दिन हादसे सामने आ रहे हैं.

वाहन चालकों का कहना है कि भारी भरकम टोल टैक्स देने के बावजूद उन्हें नेशनल हाईवे पर चौड़े और गहरे गड्ढों से गुजरने पर मजबूर होना पड़ रहा है. इससे वाहन क्षतिग्रस्त होने का खतरा भी हर पल मंडराया रहता है. बता दें कि इसी मार्ग पर अभी हाल ही में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक साथ 5 गायों की दर्दनाक मौत हो चुकी है.

पढ़ें-बारां: छबड़ा में लावारिस मिलीं दो बालिकाएं, चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द

वहीं, दायीं मुख्य नहर के पास एक माह के अंतराल में 2 बार कारों की आमने सामने से भिड़ंत हो चुकी है. जिनमें दोनों हादसों में एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो चुके है. छुटपुट दुर्घटनाएं तो आए दिन सामने आ रही है. ऐसा नहीं है कि इस हाईवे की दुर्दशा की जानकारी शासन प्रशासन को ना हो, लेकिन इसे नजर अंदाज किया जा रहा. नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार की माने तो इस निर्माण कार्य को पूरा होने में लगभग 4 माह और लग सकते हैं. अब देखना ये है कि हाईवे पर वन साइड में बने इन लम्बे और चौड़े गड्ढों की मरम्मत भी हो पाती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details