राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाईटेंशन लाइन से होने वाले हादसों में कमी लाई जाएगी : ऊर्जा मंत्री

राजस्थान कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने विभाग से संबंधित शिकायतों और जनता की समस्याओं को सुना. साथ ही हाईटेंशन लाइन से होने वाले हादसों में कमी लाने की बात कही. पढ़ें विस्तृत खबर...

Energy Minister B D kalla, राजस्थान कांग्रेस
Rajasthan Energy Minister B D kalla

By

Published : Feb 3, 2020, 6:44 PM IST

जयपुर.प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई का दौर आज एक बार फिर एक सप्ताह बाद शुरू हुआ. सोमवार को जनसुनवाई प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने की. इस दौरान उन्होंने हाईटेंशन लाइक की चपेट में आने से हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि का चैक भी सौंपा.

प्रयास करेंगे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसी की मौत ना हो : उर्जा मंत्री

इस दौरान मंत्री बीडी कल्ला ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि वे बालक अतुल की जान तो नहीं लौटा सकते लेकिन जब उन्हें पता चला कि विभाग की गलती से हादसा हुआ और उसमें बालक की मौत हुई तो उन्हें दुख पहुंचा. मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए बतौर मुआवजा राशि दी गई है.

पढ़ेंः #Corona : 20 दिन तक घरों में कैद रखा, खाने पीने-तक के पड़ गए थे लाले: चीन से लौटी MBBS छात्रा

मंत्री कल्ला ने कहा कि विभाग की गलती से अगर करंट लगने से किसी की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में विभाग 5 लाख रुपए का मुआवजा देता है. यह केवल पीड़ित परिवार को राहत देने का प्रयास है. उन्होंने ऐसे पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग द्वारा इस सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जाएंगे और यह प्रयास किया जाएगा कि हाईटेंशन लाइन की वजह से होने वाले हादसों में कमी लाई जा सके.

पढ़ेंः BJP विधायक के विवादित बोल, कहा- भारत माता को मुर्दाबाद कहने वालों को हम कुचल देंगे

दरअसल 19 जनवरी को जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में चरण नदी के पास रहने वाले 13 वर्षीय बालक अतुल की मौत हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हो गई थी. जिसके बाद सेवादल के प्रदेश कोऑर्डिनेटर संपर्क महेंद्र खेड़ी पीड़ित परिवार को राहत दिलाने के उद्देश्य से जनसुनवाई में लेकर आए. जिसके बाद समय पर पीड़ित परिवार को मुआवजा मिल सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details