जयपुर. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची करणी विहार थाना पुलिस ने डंपर को सीज कर अपने कब्जे में ले लिया और मृतक महिला कांस्टेबल के शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. फिलहाल, पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच में तैनात महिला कांस्टेबल राजी देवी अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पर सवार होकर देर रात घर लौट रही थी. जब वह गांधी पथ स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंची तभी पीछे से आए एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को टक्कर मारी. टक्कर के चलते 26 वर्षीय राजी देवी सड़क पर गिर गई और डंपर के टायर की नीचे आ जाने के चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.