जयपुर.राजधानी जयपुर के सदर थाना इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. जहां हसनपुरा के हटवाड़ा रोड पर मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, हादसे में एक महिला और एक बालिका की मौत हो गई. मरने वाली महिला और बालिका में नानी और दोहिती का रिश्ता बताया जा रहा है.
हादसे के बाद सभी घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां इलाज के दौरान लक्ष्मी नगर कच्ची बस्ती की रहने वाली 55 साल की सरोरी और उसकी 15 साल की दोहिती साफिया की मौत हो गई. बाइक चला रहे युवक का एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जप्त कर बनीपार्क स्थित दुर्घटना थाने में रखवाया गया है. वहीं टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है.