राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दोहिती और नानी की हुई मौत - accident hasanpura village

जयपुर के हसनपुरा में मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला और एक बालिका की मौत हो गई और बाइक चला रहे व्यक्ति का एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है.

जयपुर न्यूज, जयपुर में सड़क हादसा, jaipur news, accident in jaipur
ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर 2 की मौत

By

Published : Feb 23, 2020, 5:54 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के सदर थाना इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. जहां हसनपुरा के हटवाड़ा रोड पर मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, हादसे में एक महिला और एक बालिका की मौत हो गई. मरने वाली महिला और बालिका में नानी और दोहिती का रिश्ता बताया जा रहा है.

ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर 2 की मौत

हादसे के बाद सभी घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां इलाज के दौरान लक्ष्मी नगर कच्ची बस्ती की रहने वाली 55 साल की सरोरी और उसकी 15 साल की दोहिती साफिया की मौत हो गई. बाइक चला रहे युवक का एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जप्त कर बनीपार्क स्थित दुर्घटना थाने में रखवाया गया है. वहीं टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है.

पढ़ें.खबर का असरः अल्पसंख्यक युवक के साथ मारपीट के मामले में 3 पुलिसकर्मी निलंबित

जांच अधिकारी गिरधारी ने बताया कि, मिट्टी से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली हटवाड़ा रोड से हसनपुरा की ओर जा रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर ने बाइक को साइड से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक बेकाबू होकर सड़क पर गिर गई. सड़क पर गिरने से सरोरी और सोफिया के सिर पर गहरी चोट आ गई. जिसके कारण इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details