जयपुर.दौसा घूसकांड में गिरफ्तार किए गए तत्कालीन दौसा एसपी मनीष अग्रवाल के दलाल नीरज मीणा से एसीबी ने पूछताछ की. इसमें आईपीएस मनीष अग्रवाल के खिलाफ अनेक पुख्ता सबूत एसीबी के हाथ लगे हैं. एसीबी ने दलाल नीरज मीणा और आईपीएस मनीष अग्रवाल के मोबाइल फोन जांच के लिए एफएसएल भेजे गए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट रविवार दोपहर बाद आने की संभावना है.
दौसा घूसकांड: दलाल नीरज मीणा और IPS मनीष अग्रवाल को आमने-सामने बैठाकर ACB करेगी पूछताछ - क्राइम न्यूज़ अपडेट
दौसा घूसकांड में दलाल नीरज मीणा से हुई पूछताछ में आईपीएस मनीष अग्रवाल के खिलाफ अनेक पुख्ता सबूत एसीबी के हाथ लगे हैं. बताया जा रहा है कि अब दलाल नीरज मीणा और आईपीएस मनीष अग्रवाल को आमने-सामने बैठाकर एसीबी के अधिकारी पूछताछ करेंगे.
एफएसएल की जांच रिपोर्ट आने के बाद एसीबी मुख्यालय ने आईपीएस मनीष अग्रवाल को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद दलाल नीरज मीणा और आईपीएस मनीष अग्रवाल को आमने-सामने बैठाकर एसीबी के अधिकारी पूछताछ करेंगे.
जल्द हो सकती है आईपीएस मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी
राजस्थान एसीबी ने 13 जनवरी को दौसा में नेशनल हाईवे का निर्माण करने वाली कंपनी के मालिक से रिश्वत लेने के प्रकरण में दौसा एसडीएम, बांदीकुई एसडीएम और तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल के दलाल नीरज मीणा को गिरफ्तार किया था. एसीबी की जांच में ये बात प्रमाणित हुई कि दलाल नीरज मीणा ने तत्कालीन दौसा एसपी मनीष अग्रवाल के लिए 38 लाख रुपये की घूस मांगी था. इस पर एसीबी मुख्यालय ने तत्कालीन दौसा एसपी मनीष अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच करना शुरू किया और मनीष अग्रवाल के दो मोबाइल फोन सीज कर लिए. एसीबी सूत्रों की मानें तो सोमवार या मंगलवार को आईपीएस मनीष अग्रवाल को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार किया जाएगा.