जयपुर. राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक अनूठी पहल शुरू की है. एसीबी (ACB) डीजी बीएल सोनी की पहल पर राजस्थान में एसीबी सजग ग्राम गोद अभियान शुरू किया गया है. योजना के के तहत एसीबी राजस्थान की टीम ने कुल 51 गांवों को प्रदेश भर में गोद लिया हैं. योजना का उद्देश्य गांववासियों को भ्रष्टाचार और अपने हितों के प्रति सजग करना है.
डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी टीम सामाजिक सरोकार के रूप में काम कर रही हैं. योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के लिए ग्राम वासियों और प्रशासन के साथ समन्वय भी स्थापित किया जाएगा.
पढ़ें- जयपुर: ACB ने नगर निगम के कर्मचारी को 4 सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा
सोमवार 6 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी सप्ताह के तहत प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त सजग ग्राम अभियान शुरू किया गया है. सजग ग्राम गोद अभियान के जरिए प्रदेश के पिछड़े गांवों में से चयनित गांवों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के साथ ही उसके विकास का प्रयास करेगी. एसीबी के डीजी बीएल सोनी ( ACB DG BL SONY news on adoption campaign ) ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी सप्ताह के तहत प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त सजग ग्राम अभियान शुरू किया गया है.
ग्राम पंचायतों को गोद लिया जाएगा
बीएल सोनी के अनुसार इस अभियान के तहत सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में प्रदेश की हर एसीबी यूनिट की ओर से एक ग्राम पंचायत का चयन कर उसे गोद लिया जाएगा. इस गांव के हर नागरिक को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा उस गांव के विकास के लिए एसीबी हरसंभव प्रयास करेगी. सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करेगी.