राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ACB Action in Municipal Corporation Greater: 9000 रुपए रिश्वत लेते संविदाकर्मी ट्रैप, आरोपी का बैंक खाता खंगाल रही टीम - ACB trap Municipal Corporation Greater contract worker

राजधानी जयपुर में एसीबी ने कार्रवाई (ACB Action in Municipal Corporation Greater) करते हुए एक संविदाकर्मी को 9000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी यूडी टैक्स का बकाया नहीं निकालने की एवज में रिश्वत ली थी.

ACB Action in Municipal Corporation Greater
रिश्वत लेते संविदा कर्मी गिरफ्तार

By

Published : Feb 9, 2022, 3:41 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर एसीबी ने कार्रवाई (ACB Action in Municipal Corporation Greater) को अंजाम दिया है. इस बार एसीबी के हत्थे नगर निगम जयपुर ग्रेटर में तैनात संविदाकर्मी चढ़ा है. एसीबी ने संविदाकर्मी पंकज चौधरी को 9 हजार रुपए की रिश्वत (contract worker taking bribe of 9000 rupees) लेते ट्रैप किया है. रिश्वत की ये रकम यूडी टैक्स का बकाया नहीं निकालने की एवज में ली गई थी.

एसीबी जयपुर के एएसपी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि इस संबंध में परिवादी की ओर से एसीबी में शिकायत दी गई थी. शिकातय की पुष्टि करते हुए एसीबी ने जाल बिछाया और संविदाकर्मी पंकज चौधरी को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया. रिश्वत की ये रकम परिवादी के बकाया यूडी टैक्स नहीं निकालने की एवज में ली गई थी.

पढ़ें.ACB Action in Ajmer : यहां एसीबी के पहुंचते ही टॉयलेट सीट में डाल दी राशि, फिर देखिए क्या हुआ...

आरोपी की ओर से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी जिसके बाद सौदा 9 हजार रुपए में तय हुआ था. एसीबी के हत्थे चढ़ा कर्मचारी निगम में यूडी टैक्स कलेक्शन करने वाली निजी कंपनी का कर्मचारी है. फिलहाल एसीबी आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. एसीबी की टीम आरोपी के बैंक खातों की डिटेल भी खंगाल रही है.

साथ ही आरोपी के आवास पर भी सर्च किया जाएगा. रिश्वत के मामले में संलिप्त नगर निगम के अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों की भूमिका को लेकर भी जांच पड़ताल की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details