जयपुर.ग्रेटर नगर निगम (Jaipur Greater Nagar Nigam) की निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर (Suspended Mayor Somya Gurjar) के पति राजाराम गुर्जर (Rajaram Gurjar) का बीवीजी कंपनी (BVG Company) के पदाधिकारियों के साथ डील का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. वायरल वीडियो में 276 करोड़ रुपए के भुगतान के बदले 20 करोड़ की डील की जा रही है.
पढ़ें- सौम्या गुर्जर का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि पति ने कर ली 20 करोड़ की डील...Video Viral
वायरल हो रहे वीडियो पर राजस्थान एसीबी (Rajasthan ACB) ने स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लेकर प्राथमिक जांच शुरू की. एसीबी (ACB) डीजी बीएल सोनी ने बताया कि 20 करोड़ रुपए की मांग करने का वीडियो वायरल होने के बाद एसीबी मुख्यालय की ओर से इस पूरे प्रकरण को लेकर प्रीलिमिनरी इंक्वायरी (Preliminary Enquiry) की जा रही है. एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत को प्राथमिक जांच करने के आदेश दिए गए हैं.