राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रिश्वत में अस्मत मांगने का मामला: बर्खास्त डीएसपी कैलाश बोहरा ने पीड़िता पर लगाए आरोप, कोर्ट ने कहा-जेल अधीक्षक करें कार्रवाई - Sacked DSP allegations on victim

रिश्वत में अस्मत मांगने के मामले में जेल में बंद बर्खास्त आरपीएस कैलाश बोहरा के प्रार्थना पत्र पर जेल अधीक्षक को जेल नियमों के अनुसार कार्रवाई कर अदालत को जानकारी पेश करने को कहा गया (ACB Special court on application of sacked DSP) है. एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने इस प्रार्थना पत्र को जेल अधीक्षक को भेजते हुए जेल नियमों के तहत कार्रवाई करने को कहा है.

ACB Special court on application of sacked DSP
बर्खास्त डीएसपी कैलाश बोहरा ने पीड़िता पर लगाए आरोप, कोर्ट ने कहा-जेल अधीक्षक करें कार्रवाई

By

Published : Apr 27, 2022, 4:46 PM IST

जयपुर.एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने रिश्वत में अस्मत मांगने के मामले में जेल में बंद बर्खास्त आरपीएस कैलाश बोहरा के प्रार्थना पत्र पर जेल अधीक्षक को जेल नियमों के अनुसार कार्रवाई कर अदालत को जानकारी पेश करने को कहा है. प्रार्थना पत्र में बोहरा ने प्रकरण की पीड़िता और उसके परिजनों के खिलाफ बरी कराने की एवज में 51 लाख रुपए की मांग करने और ब्लैकमेलिंग व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया (Sacked DSP allegations on victim) है.

आरोपी की ओर से अदालत में पेश प्रार्थना पत्र में कहा गया कि पीड़िता जानबूझकर कोर्ट में बयानों के लिए उपस्थित नहीं हो रही है और बयानों को लंबित रख रही है. इस दौरान उसकी ब्लैकमेलिंग गैंग ने उनसे व परिवारजनों से एक करोड़ रुपए से लेकर 30-40 लाख रुपए की मांग रखी है. प्रार्थी के परिजनों ने पीड़िता व उसके साथी राजन सेठ की ऑडियो-वीडियो रिकाडिंग की है, जिसमें वे उनसे 51 लाख रुपए मांग रहे हैं. इसमें वे कह रहे हैं कि उनके पास परिवादी को फंसाने के पर्याप्त सबूत हैं, जो एसीबी के साथ मिलकर तैयार किए थे. वे यह सबूत कोर्ट को दे देंगे और इससे प्रार्थी मामले से बरी हो जाएगा.

पढ़ें:ACB special court: बर्खास्त डीएसपी ने पीड़िता व उसके परिजनों पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, परिवाद पर फैसला बुधवार को

परिवाद में कहा है कि पीड़िता रकम लेने के बाद आरोपी प्रार्थी को बरी करवाने की गारंटी ले रही है और उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. ऐसे में इस घटना की सत्यता की जांच के लिए पीड़िता व राजन सेठ सहित गैंग के अन्य सदस्यों का वॉयस सैंपल व पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया जाए. इसके साथ ही ब्लैकमेलिंग गैंग के खिलाफ रुपए हड़पने, ब्लैकमेल करने व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने पर मुकदमा दर्ज करवाया जाकर कानूनी कार्रवाई की जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने इस प्रार्थना पत्र को जेल अधीक्षक को भेजते हुए जेल नियमों के तहत कार्रवाई करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details