जयपुर.राजधानी के वार्ड 39 की पार्षद सुमन गुर्जर के ट्रैप होने के बाद पूर्व मेयर और सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने मौजूदा मेयर विष्णु लाटा सहित निगम के अधिकारी और चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
विधायक लाहोटी ने सुमन गुर्जर को महज एक मोहरा बताते हुए मुख्य किरदारों की जांच बाकी होने की बात कही. लाहोटी ने मेयर विष्णु लाटा को भ्रष्टाचार के खेल में शामिल करते हुए उनके कार्यकाल में हुए टेंडरों की जांच की मांग की. उन्होंने एसीबी, लोकायुक्त या रिटायर्ड जज से निगम में हुए हर विकास कार्य और टेंडरों की जांच की मांग उठाई.
इस दौरान लाहोटी ने उस बयान का भी ज़िक्र किया जो चेयरमैन मुनीष गुर्जर के पति की ओर से दिया गया था, जिसमें पैसे लेकर चेयरमैन बनने और इसलिये वसूली करने की बात कही गई थी. उन्होंने बीजेपी के तीन चेयरमैन पर लगे आरोपों पर तुरंत इस्तीफा लिए जाने की बात कहते हुए बीजेपी पार्टी को चरित्रवान बताया. साथ ही कांग्रेस पार्टी का चरित्र खुलकर सामने आने की बात कही.