जयपुर.विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की जांच चल रही है. राजस्थान एसीबी की ओर से जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय जैन के बनीपार्क स्थित आवास और कार्यालय पर सर्चिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.
एसीबी की ओर से आरोपी संजय जैन को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की पीसी रिमांड पर लिया गया है. आरोपी को रिमांड पर लेने के बाद ही एसीबी के अनुसंधान अधिकारी की ओर से कोर्ट में अर्जी लगाकर सर्च वारंट प्राप्त किया गया. उसके बाद शुक्रवार देर रात से ही एसीबी की अनेक टीम आरोपी संजय जैन के बनीपार्क स्थित आवास और कार्यालय और लूणकरणसर स्थित पैतृक आवास पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
बनीपार्क स्थित शाकंभरी रेजिडेंस में आरोपी संजय जैन के फ्लैट पर एसीबी की 15 सदस्यी 2 टीमों ने सर्च कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी की टीम शुक्रवार देर रात से ही कार्रवाई को अंजाम दे रही थी, और शनिवार दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर सर्च की कार्रवाई को पूरा किया गया.